लॉन्च हो गया दुनिया का दूसरा ट्रांसपैरेंट फोन, जानें कितना खास है Nothing Phone 2

नथिंग फोन 2 में पहले फोन से काफी बेहतर फीचर्स मिल रहे हैं। यह दुनिया का दूसरा ट्रांसपैरेंट फोन है। इस फोन को प्री-बुक करवाने वाले कस्टमर्स को कंपनी कई ऑफर्स भी दे रही है। फोन में कई दमदार खूबियां हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 10, 2023 4:05 PM IST / Updated: Jul 12 2023, 09:12 AM IST

टेक डेस्क : दुनिया का दूसरा ट्रांसपैरेंट फोन लॉन्च हो गया है है। लंबे समय से इस फोन का इंतजार हो रहा था। 11 जुलाई को शाम 8:30 बजे Nothing Phone 2 लॉन्च हो गया। इसकी प्री बुकिंग पहले से ही चालू है। सिर्फ 2,000 रुपए में इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं। 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर यह उपलब्ध होगा। नथिंग फोन 2 के काफी फीचर्स पहले ही कंपनी ने बता दिए हैं। आइए जानते हैं यह फोन कितना खास है...

Nothing Phone 2 : स्पेक्स

इस फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। ड्यूल कैमरा सेटअप में 50+50 MP, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा होगा। इसकी बैटरी 4,600 एमएएच की होगी। नथिंग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन का सपोर्ट मिल रहा है। नथिंग फोन 2 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें काफी कुछ पहले फोन से बेहतर है। बता दें कि जब नथिंग फोन 1 आया था, तब इसको लेकर कस्टमर्स को काफी परेशानियां हुई थी। बाद में कंपनी ने एक के बाद एक कई अपडेट्स जारी किए। हालांकि, नथिंग फोन 2 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें इस तरह का कुछ भी नहीं है। कस्टमर्स को अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा।

Nothing Phone 2 : कीमत

अब नथिंग के दूसरे ट्रांसपैरेंट फोन के कीमत की बात करें तो यह 44,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस रेंज में फोन की खूबियां काफी शानदार बताई जा रही हैं। जानकारी मिल रही है कि बेंगलुरु में रहने वाले इस फोन को 14 जुलाई शाम 7 बजे के बाद लुलु मॉल से ऑफलाइन खरीद सकेंगे। इसी मॉल में कंपनी का नथिंग फोन 2 Nothing Drop के माध्यम से मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Samsung, Oneplus से लेकर Realme तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए पांच 5G स्मार्टफोन, जानें कौन बेस्ट

 

Realme Narzo 60 Series : रियलमी ने मचाया धमाल, एक साथ लॉन्च किए दो-दो स्मार्टफोन

 

 

Share this article
click me!