- Home
- Technology
- Tech News
- Samsung, Oneplus से लेकर Realme तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए पांच 5G स्मार्टफोन, जानें कौन बेस्ट
Samsung, Oneplus से लेकर Realme तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए पांच 5G स्मार्टफोन, जानें कौन बेस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
Samsung Galaxy M34
7 जुलाई को सैमसंग ने अपना Galaxy M34 स्मार्टफोन 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। इस हफ्ते लॉन्च पांचों फोन्स में यह सबसे सस्ता फोन है। 6,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी, 6.5 इंच की डिस्प्ले और 50MP का प्राइमरी कैमरा इस फोन को खास बना रहे हैं। बजट रेंज में यह फोन अच्छा ऑप्शन है।
Realme Narzo 60 Series
6 जुलाई को रियलमी ने धमाका करते हुए दो स्मार्टफोन लॉन्च किए। पहला- Realme Narzo 60, दूसरा- Realme Narzo 60 Pro...17,999 रुपए से इन स्मार्टफोन्स के कीमत की शुरुआत होती है। 5,000 एमएएच की बैटरी, 6.43 और 6.7 इंच डिस्प्ले इस सीरीज के फोन में मिल रहे हैं। Narzo 60 सीरीज में 1TB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके साथ 12GB रैम सपोर्ट भी मिलता है। इस मॉडल की कीमत 29,999 रुपए है।
Oneplus Nord 3 And CE 3
5 जुलाई को वनप्लस ने भी अपने 2 फोन मार्केट में पेश किए। 5,000 एमएएच की बैटरी, 6.74 इंच की डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 9000 का सपोर्ट इन फोन्स में मिल रहा है। इनकी कीमत 33,999 और 37,999 रुपए है। वहीं, Oneplus Nord CE 3 सिर्फ 26,999 रुपए में आ रहा है।
IQOO Neo 7 Pro
4 जुलाई को IQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ। स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन के से साथ इसमें एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप भी मिल रही है। गेम लवर्स के लिए यह फोन काफी दमदार है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच, डिस्प्ले 6.78 इंच की एमोलेड और फास्ट चार्जिंग 120 वॉट है। फोन की शुरुआती कीमत 33,999 रुपए है।
Motorla Razr 40 Series
इस लिस्ट में आखिरी फोन मोटोरोला के हैं। दुनिया का सबसे पतला और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन मोटोरोला भारत में लेकर आई। 3 जुलाई को मोटोरोला razr 40 और 40 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया गया। Motorola Razr 40 को 59,999 रुपए और Motorola Razr 40 Ultra को 89,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
50MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी : क्या 19 हजार में खरीदने लायक है Samsung का नया 5G फोन, देखें Review
Realme Narzo 60 Series : रियलमी ने मचाया धमाल, एक साथ लॉन्च किए दो-दो स्मार्टफोन