Realme Narzo 60 Series : रियलमी ने मचाया धमाल, एक साथ लॉन्च किए दो-दो स्मार्टफोन

Published : Jul 06, 2023, 03:12 PM IST
Realme Narzo 60 Series

सार

Realme Narzo 60 Series के दो फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गए हैं। इन स्मार्टफोन में कैमरा से लेकर बैटरी तक काफी दमदार है। इनकी कीमत भी काफी किफायती है। कई वैरिएंट में इन फोन्स को कंपनी लेकर आई है।

टेक डेस्क : रियलमी ने अपने दो धाकड़ फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। जबरदस्त खूबियों और एडवांस फीचर्स वाले ये फोन काफी खास और अलग बताए जा रहे हैं। Realme Narzo 60 Pro 5G और Realme Narzo 60 में कई जबरदस्त फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। वेगन लेदर बैक पैनल और ऑरेंज शेड में इस फोन को आप खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं रियलमी के दोनों स्मार्टफोन की खूबियां और प्राइस...

Realme Narzo 60 : कीमत

रियलमी के इस फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी वैरिएंट 17,999 रुपए में आ रहा है। टॉप वैरिएंट में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला फोन 19,999 रुपए में मिल रहा है। मार्स ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक कलर में इन फोन्स को आप अपना बना सकते हैं।

Realme Narzo 60 स्मार्टफोन की खूबियां

  • इस फोन का डिस्प्ले 6.43 इंच फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट के साथ आ रहा है। इसके साथ ही डिस्प्ले 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 409 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट वाला भी है।
  • यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 8 जीबी रैम मिल रही है। 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट का ऑप्शन भी मिल रहा है। मतलब 16 जीबी तक रैम इस फोन में आपको मिल रहा है।
  • रियलमी नारजो 60 के रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कंपनी दे रही है।
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है।

Realme Narzo 60 Pro 5G Price

रियलमी नारजो 60 प्रो स्मार्टफोन का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 23,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज का दाम 26,999 रुपए है। 12GB रैम + 1TB स्टोरेज वाला टॉप वैरिएंट 29,999 रुपए में आ रहा है। इस फोन को Martian Sunrise और कॉस्मिक नाइट कलर में खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 60 Pro की फुल डिटेल्स

  • इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। 1,260 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ इसे मार्केट में लाया गया है।
  • रियलमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट के साथ 12 जीबी रैम मिल रहा है। 12 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी कंपनी दे रही है। मतलब 24 जीबी तक रैम का फायदा आप उठा सकते हैं। 1 टीबी तक स्टोरेज भी मिल रही है।
  • इस फोन का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 100 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।
  • 67 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी इस फोन में मिल रही है।

Realme Narzo 60 Series की सेल

इन दोनों ही फोन को आप प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 15 जुलाई दोपहर 12 बजे से अमेजन पर Prime Day Sale में इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं। प्री-ऑर्डर करने पर 1,000 रुपए का कूपन मिलेगा। वहीं, अगर इसका प्रो वैरिएंट ICICI बैंक या SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद रहे हैं तो 1,500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

iQOO Neo 7 Pro : सबकी छुट्टी कर देगा 2 चिप वाला स्मार्टफोन, गेमिंग के लिए है तगड़ा

 

iPhone 14 Pro खरीदना है तो थोड़ा रुकिए ! इस खबर को पढ़कर खुद ही बदल लेंगे प्लान

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स