10. Notion AI
टास्क मैनेजमेंट, आइडिया जनरेशन और ऑटो-नोट्स के लिए ये टूल कमाल का है। इससे रिज्यूम, रिपोर्ट्स, क्लास नोट्स, प्रोडक्टिविटी टेंप्लेट्स बना सकते हैं। स्टूडेंट्स और फ्रीलांसर के लिए ये काफी मददगार है। इन टेम्प्लेट्स को बेचकर महीने में 500–5,000 रुपए कमा सकते हैं। प्रोडक्टिविटी बूस्ट होने से ज्यादा प्रोजेक्ट्स मिलेंगे और कमाई भी ज्यादा हो सकती है।