अब फर्जी कॉल आए, तो टेलीकॉम कंपनी की बजेगी बैंड! TRAI ने लिया सख्त फैसला

ट्राई ने नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि वॉइस कॉल, रोबो कॉल, प्री- रिकॉर्डेड कॉल के लिए PRI या SIP कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

टेक डेस्क. बीते कुछ समय से यूजर्स को फेक कॉल्स की काफी शिकायते आ रही हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) सख्ती दिखाई है। ट्राई ने 8 अगस्त को कहा कि फर्जी कॉल करने के लिए बल्क कनेक्शन देने वाली कंपनियों के संसाधनों को बंद कर देगी। साथ ही उन ऑपरेटर्स को दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किए जाएंगे।

जल्द हो सकती है सख्त कार्रवाई

Latest Videos

ट्राई ने नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि वॉइस कॉल, रोबो कॉल, प्री- रिकॉर्डेड कॉल के लिए PRI या SIP कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ट्राई के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि इस मामले में नियमों पर चर्चा कर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

 मीटिंग में कई कंपनियों के अधिकारी हुए शामिल

ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर मीटिंग की है। इसमें एयरटेल, BSNL, रिलायंस जियो, वीआई सहित दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारी शामिल हुआ है। MTNL और रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के अधिकारी इस मीटिंग में शामिल नहीं हो सके है।

अब ब्लैक लिस्ट की होगी कार्रवाई

ट्राई ने इस मीटिंग में निर्णय लिया है कि अगर कोई कंपनी फर्जी कॉल के लिए अपनी SIP/PRI लाइनों का दुरुपयोग करता है, तो कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें…

Instagram चैटिंग होगी और भी खास, जब लगेगा Meta AI से स्टिकर का तड़का

इस रक्षाबंधन अपनी बहन का दिन बनाए खास, गिफ्ट में दे ये चार खास Products

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts