अब फर्जी कॉल आए, तो टेलीकॉम कंपनी की बजेगी बैंड! TRAI ने लिया सख्त फैसला

ट्राई ने नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि वॉइस कॉल, रोबो कॉल, प्री- रिकॉर्डेड कॉल के लिए PRI या SIP कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 9, 2024 11:21 AM IST / Updated: Aug 09 2024, 08:55 PM IST

टेक डेस्क. बीते कुछ समय से यूजर्स को फेक कॉल्स की काफी शिकायते आ रही हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) सख्ती दिखाई है। ट्राई ने 8 अगस्त को कहा कि फर्जी कॉल करने के लिए बल्क कनेक्शन देने वाली कंपनियों के संसाधनों को बंद कर देगी। साथ ही उन ऑपरेटर्स को दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किए जाएंगे।

जल्द हो सकती है सख्त कार्रवाई

Latest Videos

ट्राई ने नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि वॉइस कॉल, रोबो कॉल, प्री- रिकॉर्डेड कॉल के लिए PRI या SIP कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ट्राई के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि इस मामले में नियमों पर चर्चा कर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

 मीटिंग में कई कंपनियों के अधिकारी हुए शामिल

ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर मीटिंग की है। इसमें एयरटेल, BSNL, रिलायंस जियो, वीआई सहित दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारी शामिल हुआ है। MTNL और रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के अधिकारी इस मीटिंग में शामिल नहीं हो सके है।

अब ब्लैक लिस्ट की होगी कार्रवाई

ट्राई ने इस मीटिंग में निर्णय लिया है कि अगर कोई कंपनी फर्जी कॉल के लिए अपनी SIP/PRI लाइनों का दुरुपयोग करता है, तो कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें…

Instagram चैटिंग होगी और भी खास, जब लगेगा Meta AI से स्टिकर का तड़का

इस रक्षाबंधन अपनी बहन का दिन बनाए खास, गिफ्ट में दे ये चार खास Products

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला