Instagram चैटिंग होगी और भी खास, जब लगेगा Meta AI से स्टिकर का तड़का

Published : Aug 08, 2024, 10:44 AM IST
Meta AI

सार

वॉट्सऐप की तरह मेटा AI इंस्टाग्राम की स्क्रीन की दाई ओर स्वाइप करके और ऐप के डीएम सेक्शन में सर्च बार को सर्च करके एक्सेस कर सकते हैं। जब आप मेटा AI खोलते हैं, तो आप चैटबॉट से अपने पसंद के सवाल पूछ सकते हैं।

टेक डेस्क. कुछ महीने पहले ही मेटा ने अपने तीनों प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप) पर चैटबॉट मेटा एआई लॉन्च किया है। अब इसे सभी प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इंस्टाग्राम पर नए टेक्स्ट बेस्ड इमेज तैयार की जाती है। आइए जानते है कि कि इंस्टाग्राम पर किस तरह मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर ऐसे करें मेटा AI का इस्तेमाल

वॉट्सऐप की तरह मेटा AI  इंस्टाग्राम की स्क्रीन की दाई ओर स्वाइप करके और ऐप के डीएम सेक्शन में सर्च बार को सर्च करके एक्सेस कर सकते हैं। जब आप मेटा AI खोलते हैं, तो आप चैटबॉट से अपने पसंद के सवाल पूछ सकते हैं।

मेटा AI इंस्टाग्राम पर क्या कर सकता है

मेटा AI की मदद से आप कई सारे काम कर सकते हैं। इसमें आप स्क्रैच से स्टिकर बनाना, कैप्शन लिखना, मैसेज लिखना , पिक्चर तैयार करना, पैराग्राफ को समराइज करना। इसके अलावा और भी काम कर सकता है। 

पूरी तरह से सही नहीं मेटा AI!

अक्सर चैटजीपीटी, जेमिनी जैसे AI चैटबॉट और परप्लेक्सिटी जैसे एआई से चलने वाले सर्च इंजन के मामले में होता है, वैसे ही मेटा AI कभी-कभी गलत हो सकता है। साथ ही गलत जानकारी भी मिल सकती है। मेटा एआई द्वारा तैयार की गई तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं, वह कई बार प्रॉम्ट से मिलती-जुलती नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

Groww यूजर्स कर रहे सोशल मीडिया पर शिकायत, ट्रेडिंग में आ रही ये दिक्कत

शेख हसीना की फ्लाइट की ट्रैकिंग वीडियो वायरल, जानें कितनी खास ये टेक्नोलॉजी

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स