इस रक्षाबंधन अपनी बहन का दिन बनाए खास, गिफ्ट में दे ये चार खास Products

अगर आप भी कंफ्यूज की अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें, जिससे आप उसे एक बेहतर सरप्राइज दे सकें। ऐसे में हम आपको रक्षाबंधन के लिए ऐसे टेक बेस्ड गिफ्ट बताएंगे, जिससे आप अपनी बहन का दिन खास बना सकते हैं।

टेक डेस्क. भाई-बहन का पसंदीदा त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्यौहार में बहन अपने भाई को बेस्ट राखी बांधना चाहती है, साथ ही ये उम्मीद भी करती है कि भाई उसे अच्छे गिफ्ट्स भी दें। अगर आप भी कंफ्यूज की अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें, जिससे आप उसे एक बेहतर सरप्राइज दे सकें। ऐसे में हम आपको रक्षाबंधन के लिए ऐसे टेक बेस्ड गिफ्ट बताएंगे, जिससे आप अपनी बहन का दिन खास बना सकते हैं।

प्लेस्टेशन पोर्टल

Latest Videos

अगर आपकी बहन गेमिंग में दिलचस्पी रखती हैं, तो आप उसे प्लेस्टेशन पोर्टल गिफ्ट में दे सकते हैं। हाल ही में पोर्टल रिमोट प्लेयर 3 अगस्त को ही लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 18,999 रुपए है। इसमें 8 इंच की LCD स्क्रीन लगी हुई है, जो PS4 और PS5 गेम के लिए HD रिजॉल्यूशन में 60FPS तक सपोर्ट करती है।

सोनी का ULT फील्ड स्पीकर

अगर आपकी बहन म्यूजिक सुनने की शौकीन है, तो आप उसे सोनी फील्ड 1 स्पीकर गिफ्ट में दे सकते हैं। इसकी कीमत 10,999 रुपए है। यह वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ भी है। यह ट्रिप पर जाने या आउटडोर गैदरिंग के हिसाब से बढ़िया है। यह आसानी से ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाता है। साथ ही इसकी बैटरी भी लंबे समय तक चलती है।   

सोनी ZV-E1 Camera

अगर बहन कंटेंट क्रिएटर है, तो आप अपनी बहन को रक्षाबंधन के त्योहार पर डिजिटल कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए सोनी का ZV-E1 Camera खरीद सकते हैं। इसकी कीमत एक लाख 88 हजार 990 रुपए है। इसमें कई शानदार फीचर्स है।

 सोनी के Headphones

अगर आपकी बहन म्यूजिक सुनने की शौकीन है, तो आप अपनी उसके लिए सोनी के ULT हैडफोन्स गिफ्ट कर सकते है। इसकी कीमत 16,690 रुपए है। वह इसका इस्तेमाल वर्कआउट करते वक्त या वॉक करते वक्त कर सकती है।

यह भी पढ़ें…
Groww यूजर्स ने कर रहे सोशल मीडिया पर शिकायत, ट्रेडिंग में आ रही ये दिक्कत

शेख हसीना की फ्लाइट की ट्रैकिंग वीडियो वायरल, जानें कितनी खास ये टेक्नोलॉजी

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'