लिंडा याकारिनो फिलहाल NBCUniversal में एडवर्टाइजिंग हेड हैं। वह 10 साल से कंपनी में काम कर रही हैं।
Twitter new CEO announced: NBCUniversal की एडवर्टाइजिंग हेड लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनाई जाएंगी। एलन मस्क (Elon Musk ) ने नई सीईओ की जानकारी ट्वीटर हैंडल से दी है। एक दिन पहले ही मस्क ने सीईओ पद छोड़ने और नई सीईओ की जल्द घोषणा का संकेत दिया था।
अब क्या करेंगे एलन मस्क?
पूर्व NBCUniversal विज्ञापन प्रमुख लिंडा याकारिनो को ट्विटर की नई जिम्मेदारी दिए जाने की जानकारी देते हुए वर्तमान मुख्य कार्यकारी एलोन मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा..."मैं ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! वह मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन पर ध्यान केंद्रित करेगी, जबकि मैं उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा।
ट्वीटर के अधिग्रहण के बाद विज्ञापन में भारी गिरावट
एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। एलन मस्क के ट्वीटर पर एकाधिकार होने के बाद उनके तमाम उलूल जलूल फैसलों ने विज्ञापनदाताओं को इस मंच को छोड़ने पर बाध्य कर दिया। राजस्व में गिरावट के बाद ट्वीटर के नए मालिक ने 80 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी भी कर दी। मस्क ने इस साल की शुरुआत में स्वीकार किया था कि ट्विटर को विज्ञापन राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। अब, मस्क के सामने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के राजस्व को हासिल करना है। ऐसी स्थिति में उन्होंने लिंडा याकारिनो को नई जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि लिंडा की नियुक्ति और कमान संभालने के बाद ट्वीटर को काफी लाभ होगा।
कौन हैं लिंडा याकारिनो?
लिंडा याकारिनो, NBCUniversal में एडवर्टाइजिंग हेड हैं। वह 10 साल से कंपनी में काम कर रही हैं। उन्होंने कंपनी की ऐड- सपोर्टेड पीकॉक स्ट्रीमिंग सर्विस (Peacock streaming service) की शुरुआत करने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा याकारिनो ने टर्नर एंटरटेनमेंट (Turner Entertainment ) में भी 19 साल सर्विस कर चुकी हैं। लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रही हैं। उन्होंने लिबरल आर्ट और कम्युनिकेशन ((Liberal Arts and communications) में पढ़ाई की है। याकारिनो की शादी क्लाउड पीटर माद्राजो से हुई है। दोनों इटैलियन मूल के हैं और न्यूयॉर्क में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: