Bard vs ChatGPT : पांच काम...जो गूगल बार्ड कर सकता है लेकिन चैटजीपीटी नहीं

गूगल बार्ड को कंपनी ने और भी ज्यादा बेहतर बना दिया है। अभी यह डेवलपिंग फेज में है लेकिन कई फीचर्स में यह चैटजीपीटी को पीछे छोड़ देता है। इसमें कई ऐसी खूबियां हैं, जो OpenAI के चैटबॉट में नहीं है।

Satyam Bhardwaj | Published : May 12, 2023 12:27 PM IST

टेक डेस्क : अब तक हर तरफ OpenAI के ChatGPT की चर्चा चल रही थी लेकिन 10 मई को गूगल ने अपने AI चैटबॉट बार्ड को दोबारा से इंट्रोड्यूस कराकर चर्चा में ला दिया है। Google का Bard भारत समेत 180 से ज्यादा देशों में उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने बार्ड को और बेहतर बनाते हुए उसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। आप भी इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, गूगल का बार्ड अभी डेवलपिंग फेज में है। लेकिन अब चैटजीपीटी और बार्ड की तुलना होने लगी है। आइए जानते हैं उन फीचर्स को जो बार्ड में तो है लेकिन चैटजीपीटी में नहीं...

  1. ChatGPT इंटरनेट एक्सेस के साथ नहीं आता है। अगर आप कुछ सर्च करना चाहते हैं तो आपको अलग से वेब-ब्राउजिंग की जरूरत पड़ती है। वहीं, गूगल Bard इंटरनेट एक्सेस के साथ आ रहा है। इससे आप इंटरनेट भी चला सकते हैं। इसमें आप वो सब डेटा पा सकते हैं, जो इंटरनेट पर है, जबकि चैटजीपीटी में 2021 तक का ही डेटा है।
  2. चैटजीपीटी को चलाते समय आप सिर्फ टेक्स्ट के तौर पर जवाब पा सकते हैं। जबकि, Google ने बार्ड को इस तरह तैयार किया है कि यह टेक्स्ट के साथ इमेज में भी आपको जवाब दे सकता है। इमेज से जुड़ा सवाल भी आप बार्ड से पूछ सकते हैं।
  3. गूगल बार्ड को इमेज वाली स्पेशल फीचर्स के साथ पेश किया है। मतलब अगर आप खाने के सामान की फोटो क्लिक कर बार्ड से पूछेगे कि क्या बनाएं तो वह बेहतर आइडिया आपको दे सकता है। हालांकि, अभी इस फीचर को टेस्ट गूगल करेगी। जबकि चैटजीपीटी में ऐसी सुविधा नहीं है।
  4. ChatGPT पर प्लग इंस सिर्फ चैटजीपीटी प्लस मेंबरशिप वाले यूजर्स के पास है। जबकि गूगल की तरफ से बताया गया है कि बार्ड में वॉलमार्ट, उबर ईट्स, स्पॉटिफाई, एडोब फायरफ्लाई और कई दूसरे गूगल एप्स भी प्लगइंस होगा। ये सब बिल्कुल फ्री हैं।
  5. अब बात प्रोग्रामिंग की... बार्ड 20 ज्यादाा प्रोग्रामिंग भाषाओं को सपोर्ट कर सकता है। C++, जावा, पायथन, जावा स्क्रिप्ट, टाइपस्क्रिप्ट, जैसे लैंग्वेज को यह सपोर्ट करता है। गूगल ने बताया कि बार्ड कोड जनरेशन, एक्सप्लेनेशन और डिबगिंग भी कर सकता है, जबकि, ChatGPT इसमें कहीं पीछे है।

इसे भी पढ़ें

FREE में यूज करें Google AI BARD, फॉलो करें 5 सिंपल स्टेप, इंडिया में भी आ गया

 

Google I/O 2023 Highlights : गूगल Bard अब और भी एडवांस्ड, मेल लिखेगा, मनपसंद फोटो बनाएगा

 

Share this article
click me!