UPI : न पिन की टेंशन, न पासवर्ड का झंझट, अब चुटकियों में होगा पेमेंट

Published : Jul 29, 2025, 06:26 PM IST

UPI Payment without PIN : अगर आप UPI यूजर हैं तो खुश हो जाइए, जल्द ही आप फेस ID या फिंगरप्रिंट से पेमेंट कर पाएंगे, बिना PIN डाले, ज्यादा आसान और सिक्योर तरीके से। इस फीचर को लेकर NPCI एक्टिव मोड में है और बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम पर काम चल रहा है।

PREV
16
बायोमेट्रिक पेमेंट क्या होता है?

बायोमेट्रिक पेमेंट में पासवर्ड या PIN की जगह आपकी खुद की फिजिकल पहचान जैसे फिंगरप्रिंट, फेस ID का इस्तेमाल होता है। जैसे आप फोन को अनलॉक करते हैं, उसी तरह अब पेमेंट भी किया जा सकेगा। यह न सिर्फ आसान है, बल्कि सिक्योरिटी के लिहाज से भी ज्यादा भरोसेमंद है, क्योंकि इसे हैक या कॉपी करना बेहद मुश्किल होता है।

26
UPI का ये फीचर कब तक आएगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी NPCI इस नए फीचर पर काम कर रहा है। फिलहाल इसकी कोई पक्की लॉन्च डेट नहीं बताई गई है, लेकिन अगले कुछ महीनों में आपको अपने UPI ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm और अन्य में यह अपडेट मिल सकता है। शुरुआत कुछ चुनिंदा यूज़र्स के साथ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगी।

36
UPI में क्यों लाया जा रहा है बायोमेट्रिक पेमेंट?
  • PIN की जगह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से धोखाधड़ी या फ्रॉड के मामले कम होंगे।
  • PIN याद रखने की टेंशन खत्म हो जाएगी, खासतौर पर बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे यूजर्स के लिए यह बेहद मददगार होगा।
  • तेज और सिंपल प्रोसेस होगा, बिना टाइप किए फटाफट पेमेंट हो सकेगा।
46
क्या सभी UPI ऐप्स में ये फीचर आएगा?

इस फीचर को सभी बड़े ऐप्स जैसे गूगल पे, फोन-पे, पेटीएम और भीम यूपीआई जैसे प्लेटफॉर्म सपोर्ट करेंगे। शुरुआत में कुछ ऐप्स में ट्रायल के तौर पर शामिल किया जाएगा।

56
UPI का नया सिस्टम कितना सेफ है?

बायोमेट्रिक डेटा को एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में स्टोर किया जाएगा। यानी आपका फिंगरप्रिंट या फेस स्कैन सीधे और सिक्योर फॉर्म में सेव होगा। हालांकि डेटा प्राइवेसी को लेकर सरकार और कंपनियों को मजबूत सिक्योरिटी फ्रेमवर्क अपनाना होगा।

66
UPI की कुछ जरूरी बातें
  • एक ही ऐप में कई बैंक अकाउंट लिंक हो सकते हैं।
  • पैसे भेजने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर या UPI ID की जरूरत होती है।
  • यह सिस्टम IMPS पर बेस्ड है, जिससे 24x7 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग में OTP, CVV की जरूरत नहीं पड़ती है।
Read more Photos on

Recommended Stories