अगर आप अपना UPI पिन भूल गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना किसी तामझाम, सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल से नया यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं। जानिए गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे ऐप्स में इसका आसान तरीका...
How to Reset UPI PIN : क्या आप भी अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं? पेमेंट करना, बिल भरने में परेशानी हो रही है? अगर हां तो टेंशन न लें, क्योंकि सिर्फ 2 मिनट में अपना नया पिन सेट कर सकते हैं। दरअसल, आज UPI से पेमेंट आम बात हो गई है। लेकिन कई बार हम अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं, जिससे ट्रांजैक्शन कंप्लीट नहीं हो पाता। ऐसे में ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अब बैंक जाना पड़ेगा या कस्टमर केयर से बात करनी पड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। आप खुद ही अपने स्मार्टफोन से नया UPI पिन बना सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस, जिससे आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे किसी भी ऐप में आसानी से नया पिन बना सकते हैं।
UPI PIN क्या होता है और क्यों जरूरी है?
यूपीआई पिन 4 या 6 अंकों का सिक्योर कोड होता है, जो पैसे भेजने, बिल भरने या ट्रांजैक्शन करने पर मांगा जाता है। यह आपके बैंक अकाउंट से जुड़े यूपीआई सिस्टम की सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी होता है। पिन न हो तो UPI से कोई ट्रांजैक्शन पॉसिबल नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Jio के 10 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स: क्रिकेट, कॉल और डेटा.. सब ₹50 के अंदर
इसे भी पढ़ें-BSNL के 15 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स : ₹10 में कॉल, ₹49 में धमाल
नया UPI PIN बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
- UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe ओपन करें।
- 'Bank Account' या 'UPI Settings' सेक्शन में जाएं।
- संबंधित बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें।
- 'Reset UPI PIN' या 'Forgot UPI PIN' का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपको ATM, Debit Card के आखिरी 6 डिजिट और Expiry Date डालनी होगी।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP डालकर 4 या 6 डिजिट नया PIN सेट करें।
- कंफर्म करें, आपका नया UPI PIN बन चुका है।
यह प्रॉसेस किन ऐप्स में काम करेगा?
Google Pay (GPay)
PhonePe
Paytm
BHIM App
Amazon Pay
सभी NPCI-सर्टिफाइड UPI ऐप्स में
UPI: ये गलतियां भूलकर भी न करें
- अपना UPI पिन किसी के साथ शेयर न करें, चाहे वो दोस्त हो या बैंक कर्मचारी।
- PIN सेट करते वक्त आसान नंबर जैसे 1234 या जन्मतिथि (DOB) न रखें।
- PIN भूलने से अच्छा है इसे कहीं सुरक्षित सेव करके रखें।
- हर बैंक अकाउंट से लिंक UPI का अपना अलग PIN होता है। इसलिए अगर आप अलग-अलग बैंक का UPI चला रहे हैं, तो तीनों के लिए अलग PIN सेट करना होगा।
