UPI: अब PIN डालने का झंझट खत्म! फेस दिखाओ, तुरंत होगा पेमेंट

Published : Oct 07, 2025, 03:42 PM IST
UPI Payment

सार

UPI Facial Recognition Payments: 8 अक्टूबर से यूपीआई पेमेंट और आसान होने वाला है। अब हर ट्रांजैक्शन के लिए PIN डालने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अपने चेहरे या फिंगरप्रिंट से पेमेंट अप्रूव कर सकेंगे, जिससे पेमेंट तेज, सेफ और स्मार्ट बन जाएगा। 

UPI New Feature: अगर आप भी पेमेंट के लिए फोन-पे, पेटीएम जैसे UPI यूज करते हैं तो अब आपको बार-बार PIN डालने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ चेहरा दिखाने से पेमेंट हो जाएगा। 8 अक्टूबर से यूपीआई ट्रांजैक्शन फेस और फिंगरप्रिंट से भी ऑथेंटिकेट किए जा सकेंगे। सरकार ने इस नए फीचर को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसका डेमो मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (Global Fintech Festival) में दिखाया जाएगा। आइए जानते हैं इससे क्या बदल जाएगा और नए सिस्टम का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं?

UPI पेमेंट में क्या बदलने वाला है?

NPCI (National Payments Corporation of India) ने बताया है कि अब UPI पेमेंट के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू होगा। इसका मतलब अब आपको हर ट्रांजैक्शन के लिए PIN या OTP डालने की जरूरत नहीं होगी। आपका आधार से लिंक्ड बायोमेट्रिक डेटा (फेस और फिंगरप्रिंट) पेमेंट की मंजूरी देगा। फीचर बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 से यूजर्स के लिए लाइव होगा।

UPI का नया फेस पेमेंट सिस्टम कैसे काम करेगा?

नई सुविधा के तहत जब आप UPI से पेमेंट करेंगे, तो मोबाइल स्क्रीन पर 'Authenticate via Face/Fingerprint' का ऑप्शन मिलेगा। आपका फेस आईडी या फिंगरप्रिंट आधार डेटाबेस से वेरिफाई किया जाएगा यानी पेमेंट तभी होगा जब आपका बायोमेट्रिक डेटा मैच करेगा। इससे PIN टाइप करने की जरूरत नहीं होगी और फेस या फिंगरप्रिंट से सेकंडों में पेमेंट अप्रूव होगा यानी ट्रांजैक्शनऔर भी फास्ट, सिक्योर और स्मार्ट होगा।

UPI में फेस से पेमेंट कितना सिक्योर होगा?

यह पूरी प्रक्रिया UIDAI (आधार सिस्टम) के डेटा के जरिए होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में 'Alternative Authentication' की अनुमति दी थी, जिसके बाद NPCI ने इसे लागू करने का फैसला किया है।

UPI: क्यों जरूरी था यह बदलाव?

हर दिन लाखों लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन PIN भूलने या टाइपिंग एरर की वजह से पेमेंट में दिक्कत आती है। नई बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सुविधा से पेमेंट की स्पीड बढ़ेगी, फ्रॉड कम होंगे और सीनियर सिटिज़न्स या कम टेक-सेवी यूजर्स के लिए ट्रांजैक्शन करना आसान होगा। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए गेमचेंजर साबित होगा जो बार-बार PIN डालने से परेशान रहते हैं।

UPI यूजर्स के लिए जरूरी बातें

  • आपका मोबाइल और बैंक अकाउंट Aadhaar से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक ऐप्स में नया Face/Fingerprint ऑथेंटिकेशन ऑप्शन मिलेगा।
  • आप चाहें तो PIN मोड से भी पेमेंट जारी रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, अपनाएं 5 मिनट वाला सिंपल तरीका

इसे भी पढ़ें- UPI PIN भूल गए? ऐसे 2 मिनट में बनाएं नया पिन बिना झंझट

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स