Jio का वैलेंटाइन ऑफर..12GB फ्री डेटा, शॉपिंग वाउचर, McDonalds बर्गर, फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट और बहुत कुछ

Published : Feb 12, 2023, 05:45 PM ISTUpdated : Feb 12, 2023, 06:36 PM IST
jio

सार

इस वैलेंटाइन जियो अपने यूजर्स को शानदार ऑफर दे रही है। 349 रुपए और 899 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस ऑफर का फायदा 14 फरवरी से पहले रिचार्ज कराने वाले यूजर्स ही पा सकेंगे।

टेक डेस्क : Vi के बाद अब टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स को Valentine’s ऑफर दिया है। कंपनी ने अपने दो स्पेशल प्लान के साथ वेलेंटाइन ऑफर पेश किया है। इन दोनों प्लान के साथ फ्री डेटा बेनेफिट्स, McDonalds बर्गर, फ्लाइट पर डिस्काउंट और बहुत कुछ शामिल है। आइए जानते हैं जियो के इन दोनों प्लान और इनके बेनिफिट्स के बारें में..

Jio का वैलेंटाइन धमाका

जियो की तरफ से अपने यूजर्स को दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर वैलेंटाइन ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे से पहले 349 रुपए और 899 रुपए वाला रिचार्ज करवाते हैं तो आप इन बेनिफिट्स का यूज कर सकते हैं। तो अगर आपके पास जियो का सिम है तो बिना देरी किए वैलेंटाइन से पहले रिचार्ज कराएं और ऑफर का फायदा उठाएं।

जियो का जबरदस्त ऑफर

जियो के 349 और 899 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज पर आपको 12GB फ्री डेटा, McDonalds की फ्री McAloo Tikki, Ferns & Petals से शॉपिंग करने पर 150 रुपए का डिस्काउंट कूप और ixigo से फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 750 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही आप रिचार्ज के साथ रेगुलर बेनिफिट्स पा सकते हैं।

जियो के प्लान में क्या खास

अगर आप 899 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो 90 दिनों की वैलिडिटी पर अनलिमिटे कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा एक्सेस के साथ 225GB डेटा और हर दिन 100 फ्री SMS मिलता है। वहीं, 349 रुपए के रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। इसलिए 14 फरवरी से पहले आप रिचार्ज कर इसका फायदा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Vi का वैलेंटाइन धमाका : फ्री में मिल रहे 5,000 रुपए, 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी करें

 

Netflix, Disney Hotstar का उठाएं भरपूर मजा, Airtel, Vi और Jio दे रहे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स