
किचन के लिए चाहे जितने भी आइटम खरीद लो अक्सर कम पड़ जाते है। कभी खाना बनाने और खाने वाले बर्तन तो कभी सामान रखने के लिए ढेरों चीजें। वैसे तो सब्जी काटना बहुत टाइम टेकिंग होता है, जो लोग घर पर रहते हैं उनके लिए ये काम बहुत आसान हो जाता पर जिन लोगों के पास खुद के लिए टाइम नहीं होता है तो वह सब्जी कैसे कांटे भला। आप भी वर्किंग पर्सन है किचन में चोपिंग की समस्या से अक्सर जूझते हैं तो Amazon पर मिलने वाले ये टूल्स जिंदगी आसान कर देंगे। खास बात है ये बहुत ज्यादा महंगे भी नहीं है। इन्हें 500-2000 रुपए के बीच आराम से खरीदा जा सकता है।
जिन लोगों को सब्जी काटना नहीं आता है या फिर टाइम बचाना चाहते हैं। तो इसे विकल्प बना सकते हैं। ये टू कंटेनर वाला एक टूल है। जिसमें आलू या किसी भी सब्जी को काटने के साथ स्लाइस में कर सकते हैं। इसमें आप पनीर या टोफू के साथ चीज भी काट सकती हैं। अमेजन पर ये टूल केवल 25 प्रतिशत ऑफर पर ₹1,921 में खरीदें। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट देखें।
969 रुपए की कीमत में आने वाला ये प्रोडेक्ट भी बहुत शानदार है। इसे मल्टीपर्पस के लिए यूज किया जा सकता है। लहसुन-प्याज के पेस्ट से लेकर इसमें सॉस, सालाद, क्रीम को तैयार करें। ये तो दो धारदार ब्लेड बेस्ड है। जिसे आसानी से साफ करें। इस्तेमाल के लिए बिजली नहीं लगेगी। इसे हाथों से यूज करें। डेलीयूज और बिजली बजत करने के लिए ये बढ़िया विकल्प है।
ड्राई फ्रूट्स को पीसना बहुत मुश्किल काम होता है लेकिन ये प्रोडेक्ट हर परेशानी खत्म कर देगा। इसकी मदद से मिनटों में आप काजू-बादाम-पिस्ता पीस सकेंगे। ये नॉर्मल ग्लाइंडर की तरह है, जिसमें चार स्टेनलेस स्टील ब्लेड लगी रहती हैं। हालांकि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है। आप अमेजन से मात्र ₹199 में इसे खरीद सकते हैं।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News