
आज के समय घर में हर किसी के पास फोन है और ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। अलग-अलग रिचार्ज से बजट हिल जाता है। ऐसे में यदि कहा जाए अब डिफरेंट रिचार्ज प्लान में पैसा ज्यादा करने की बजाय फैमिली पैक खरीद सकते हैं तो क्या कहेंगे? हाल में टेलीकॉम कंपनी VI ने Post Paid Family Plan लॉन्च किये हैं। जहां पूरा परिवार एक साथ डेटा का मजा उठा सकते हैं। ये बजट बचाने के साथ कई बेनिफिट्स भी देता है। तो चलिए जानते हैं इस पैक के बारे में।
ये प्लान प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर के अलावा 6 अन्य लोगों को भी पैक में जोड़ सकता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा साथ कई OTT Subscription भी मिलते हैं। जो इसे खास बनाता है।
ये प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं। यदि आप इस पैक का लुत्फ उठाते हैं तो हर महीने मात्र 871 रुपए पे करने होंगे।
ये पैक हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें दो मोबाइल कनेक्शन मिलते है। साथ में 120GB डेटा हर रोज मिलता है। यदि आप प्राइमरी यूजर हैं तो 70 जीबी डेटा मिलेगा। जबकि सेकेंडरी यूजर को 40 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा 10 जीबी शेयर करने के लिए। साथ में 400gb डेटा रोल ओवर की सुविधा है। जहां हर यूजर को 200gb इंटरनेट मिलता है। साथ में आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं।
इस पैक का लाभ उठाने पर Netflix Basic सब्सक्रिप्शन प्राइमरी यूज़र को फ्री मिलता है। साथ में आप Vi Movies & TV ऐप के जरिए OTT कंटेंट का एक्सेस कर सलकते हैं। इसके अलावा Vi ‘Choice’ बेनिफिट के तहत चुन सकते हैं कोई एक फेवरेट OTT प्लेटफॉर्म चुन सकते हैं।
यदि इस पैक में परिवार के अन्य सदस्यों को जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए 299 रुपए का भुगतान करना होगा। आप कुल छह लोगों को इससे जोड़ सकते हैं। नये सदस्य को 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हर यूजर को अनलिमिटेड 5g डेटा मिलेगा।
नोट- फिलहाल के लिए VI Family Pack Recharge दिल्ली-NCR, मुंबई, पटना, चंडीगढ़ जैसे कई शहरों में उपलब्ध है। ऐसे में रिचार्ज करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर लें।