
VI Recharge Plans: देश में जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो करोड़ों तक सर्विस पहुंचा रही है। आप भी VI यूजर हैं और एक ऐसे पैक की तलाश में हैं, जहां पर डेटा से ज्यादा OTT का मजा हो तो बेफिक्र हो जाइए। आज हम आपके लिए वीआई के खास 5 रिचार्ज प्लान है जो लंबी वैधता के साथ भरपूर मनोरंजन करते हैं।
वोडाफोन-आइडिया का ये पैक खूब पॉपुलर है। 202 रुपए में एक महीने की वेलेडिटी के साथ यहां पर JioHotstar, SonyLIV, Manoramax समेत 17 ओटीटी चैनल और 350 से ज्यादा टीवी चैनल सब्सक्रिप्शन, VI Movie और प्रो प्लान का मजा उठाया जा सकता है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए 5GB डेटा भी मिलता है। ध्यान देने वाली बात है, इसमें SMS की सुविधा नहीं मिलती है।
ये भी पढ़ें- Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट हो रहे हैं? ये 7 गलतियां भूलकर भी न करें
अगर आप OTT के तौर पर केवल Jio Hotstar Subscription चाहते हैं तो इस प्लान को विकल्प बना सकते हैं। यहां 151 रुपए में 3 तीन महीने की वैधता मिलती है। इसके अलावा 4GB डेटा भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel: 500 के अंदर कौन सा प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट है?
ओटीटी सब्सक्रिप्शन की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए वोडफोन 200 रुपए के अंदर एक और प्लान ऑफर करता है। 10GB डेटा के अलावा ZEE5,SonyLIV,Fancode, Manoramax समेत 19 ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। ये पैक 28 दिनों की वैधता संग आता है।
ओटीटी के साथ डेटा की दरकरार है तो 56 दिनों की वैधता संग आने वाला ये पैक बढ़िया रहेगा। यहां पर आप आपको Amazon Prime Video Subscription के साथ वीकेंड डेटा रोल ओवर, रात के 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा और 2GB डेटा बैकअप की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यहां अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की मिलता है, हालांकि ये आपके क्षेत्र और मोबाइल डिवाइस पर निर्भर करता है।
84 दिनों की वैधता संग 1599 रुपए वाला ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिनका 1 या 2GB डेटा से भला नहीं होता है। यहां पर आपको लगभग तीन महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉल्स, 100SMS पर डे, Netflix Basic subscription मिलता है।