
Gast Stove Price: गैस स्टोव समय के साथ पुराना हो जाता है और काम करना बंद कर देता है। अगर समय पर ये बदला न जाए तो ये परेशानी खड़ी कर देता है। दीवाली का त्योहार है और ऑफर्स की बरसात। आप भी 2000 रुपए के अंदर आने वाले इन चूल्हा सेट को देख सकते हैं, जो किचन को नया बनाने के साथ स्टाइलिश डिजाइन पर आते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर Big Billion Sale में बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी मदद से हजारों रुपए में तक की बचत हो सकती है।
दो बर्नर पर आने वाला पिजन कंपनी का गैस स्टोव ₹2,999 की रेट के बजाय 1,399 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये गैस स्टोव ब्लैक और रेड कलर कॉम्बिनेशन में आता है। खासियत की बात करें, इसे ग्लास मटेरियल पर तैयार किया गया है, जबकि बर्नर ब्रास पर बना हुआ है। इस प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसका फायदा उठाने पर कीमत और भी कम हो सकती है। फ्लिपकार्ट यूजर्स ने इसे 4.1 स्टार रेटिंग दी है। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जहां मन वहां पकाओ खाना, 3 हजार के अंदर देखें यूनीक पोर्टेबल गैस चूल्हा
खेतान कंपनी का 3 बर्नर वाला गैस स्टोव फ्लिपकार्ट पर दीवाली ऑफर के साथ 1,932 रुपए में मिल रहा है। ये ₹5,199 की प्राइस रेंज पर आता है। फिलहाल के लिए इसे 62% छूट पर खरीदना जा सकता है। इसे ब्लैक कलर और ग्लास मटेरियल पर तैयार किया गया है। अगर आप बड़ी फैमिली में रहते हैं तो इसे चुन सकते हैं। इस प्रोडक्ट को यूजर्स ने 4.2 रेटिंग दी है।
ये भी पढ़ें- 75 रुपए EMI पर खरीदें गैस-चूल्हा ! इन टॉप ब्रांड्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
9,000 रुपए की कीमत पर आने वाला सिगरी वाला कंपनी का ग्लास स्टेनलेस स्टील बॉडी पर गैस स्टोव 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,712 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां पर तीन अलग-अलग बर्नर दिए गए है। ये स्टोन फ्लोरल प्रिंट पर आता है, आप प्लेन से हटकर कुछ चाहते हैं तो इस प्रोडक्ट को विकल्प बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News