
VI Recharge Plan List: एयरटेल-जियो के बाद VI (वोडाफोन-आइडिया) देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। यदि आप भी VI की सिम इस्तेमाल करते हैं और ऐसे रिचार्ज की तलाश में हैं,जिसमें कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा भी मिले, तो वीआई ने इस समस्या का समाधान दे दिया है। बता दें कि VI समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करती रहती है। कंपनी के कई सस्ते और किफायती से लेकर लंबी वैधता वाले पैक्स भी उपलब्ध हैं। ऐसे में आप यहां देखें एक महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले 3 रिचार्ज प्लान, जो डेटा और मनोरंजन दोनों की कमी दूर करेंगे।
हम आपको तीन डेटा पैक्स के बारे में बताएंगे, जो हर दिन डेटा-कॉलिंग के साथ एंटरटेनमेंट का लाभ भी देंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये रिचार्ज प्लान अधिक महंगे नहीं हैं।
399 रुपए में वीआई का ये रिचार्ज प्लान डेटा, कॉलिंग और ओटीटी लाभों के साथ आता है। आपको यहां JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
फायदे-
ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: 300 रुपए में हो जाएगा काम, भाई के लिए Meesho से खरीदें बढ़िया तोहफा
जिन लोगों को अक्सर अधिक इंटरनेट की आवश्यकता होती है, वे इसे चुन सकते हैं। इस पैक के तहत दिनभर अनलिमिटेड डेटा का मजा उठाएं।
फायदे-
ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max की डिस्प्ले होगी एडवांस, फीचर्स मचाएंगे धमाल ! यहां जानें कीमत
365 रुपए वाला यह वीआई रिचार्ज बहुत पॉपुलर है। जहां हर रोज डेटा के साथ 5G डेटा अनलिमिटेड नेट इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है।
फायदे-
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News