VI Recharge: कम कीमत में जबरदस्त बेनिफिट्स, जानें कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट ?

Published : Jul 31, 2025, 06:08 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 06:11 PM IST
VI Recharge Plan

सार

VI Packs 2025: अगर आप VI यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है। यहां जानें 399, 398 और 365 रुपये के लेटेस्ट वीआई रिचार्ज प्लान, जो अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

VI Recharge Plan List: एयरटेल-जियो के बाद VI (वोडाफोन-आइडिया) देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। यदि आप भी VI की सिम इस्तेमाल करते हैं और ऐसे रिचार्ज की तलाश में हैं,जिसमें कॉल के साथ अनलिमिटेड डेटा भी मिले, तो वीआई ने इस समस्या का समाधान दे दिया है। बता दें कि VI समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करती रहती है। कंपनी के कई सस्ते और किफायती से लेकर लंबी वैधता वाले पैक्स भी उपलब्ध हैं। ऐसे में आप यहां देखें एक महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले 3 रिचार्ज प्लान, जो डेटा और मनोरंजन दोनों की कमी दूर करेंगे।

वोडाफोन-आइडिया रिचार्ज प्लान लिस्ट (VI Recharge Plan List 2025)

हम आपको तीन डेटा पैक्स के बारे में बताएंगे, जो हर दिन डेटा-कॉलिंग के साथ एंटरटेनमेंट का लाभ भी देंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये रिचार्ज प्लान अधिक महंगे नहीं हैं।

399 VI Recharge Plan

399 रुपए में वीआई का ये रिचार्ज प्लान डेटा, कॉलिंग और ओटीटी लाभों के साथ आता है। आपको यहां JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

फायदे-

  • 28 दिनों की वैधता
  • हर दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल
  • पर डे 2GB डेटा
  • JioHotstar सब्सक्रिप्शन
  • रात के 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा
  • सोमवार से शुक्रवार तक डेटा बैकअप का ऑप्शन 
  • हर महीने 2GB बैकअप डेटा विकल्प

ये भी पढ़ें- Rakhi Gifts: 300 रुपए में हो जाएगा काम, भाई के लिए Meesho से खरीदें बढ़िया तोहफा

VI 398 Pack Details

जिन लोगों को अक्सर अधिक इंटरनेट की आवश्यकता होती है, वे इसे चुन सकते हैं। इस पैक के तहत दिनभर अनलिमिटेड डेटा का मजा उठाएं।

फायदे-

  • पैक की वैधता 28 दिन
  • अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स 
  • हर रोज अनलिमिटेड डेटा
  • 100 SMS पर डे 
  • Unlimited 5G डेटा (ये आपके डिवाइस और एरिया पर निर्भर करता है)

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro Max की डिस्प्ले होगी एडवांस, फीचर्स मचाएंगे धमाल ! यहां जानें कीमत

VI 365 Pack Details

365 रुपए वाला यह वीआई रिचार्ज बहुत पॉपुलर है। जहां हर रोज डेटा के साथ 5G डेटा अनलिमिटेड नेट इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है।

फायदे-

  • प्लान की वैधता 28 दिन
  •  2GB डेटा पर डे
  •  5G अनलिमिटेड डेटा
  •  रात के 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का मजा
  •  वीकेंड डेटा रोलओवर ऑप्शन
  •  2GB बैकअप डेटा का विकल्प

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स