10,000 से कम में Vivo के 5 बेस्ट फोन, मिल रहा 53% तक डिस्काउंट!

सार

Flipkart Big Bachat Days Sale में Vivo के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट। Y21E, Y22, Y16, Y17s और Y02t जैसे मॉडल्स पर 50% तक की छूट का मौका।

Flipkart Vivo Mobile Sale: फ्लिपकार्ट में बेहद सस्ती कीमततों पर Vivo कंपनी के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं। इनमें कुछ हैंडसेट पर तो 50% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने हाल ही में Flipkart Big Bachat Days Sale शुरू की है, जिसमें तमाम इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर छूट का फायदा मिल रहा है।

1- Vivo Y21E (Diamond Glow, 64 GB)

3GB रैम, 64जीबी मेमोरी वाला ये Vivo Y21E मोबाइल फोन 48 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। 16,990 रुपए कीमत वाला ये मोबाइल महज 8,790 रुपए पर उपलब्ध है। ये फोन 6.51 इंच डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5000 mAh बैटरी के साथ आता है।

Latest Videos

2- Vivo Y22 (Metaverse Green, 64 GB)

4GB रैम, 64जीबी मेमोरी (1 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी) वाला ये Vivo Y22 मोबाइल फोन 49 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। 17,881 रुपए कीमत वाला ये मोबाइल महज 8,990 रुपए में उपलब्ध है। ये फोन 6.55 इंच डिस्प्ले, 50+2 मेगापिक्सल कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5000 mAh लीथियम बैटरी के साथ आता है।

₹1000 से कम में स्मार्ट वॉच! Flipkart की सेल में एक से एक धुरंधर Offer

3- Vivo Y16 (Steller Black, 128 GB)

4GB रैम, 128जीबी मेमोरी (1 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी) वाला ये Vivo Y16 मोबाइल फोन 49 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। 16,999 रुपए कीमत वाला ये मोबाइल महज 9,390 रुपए में उपलब्ध है। ये फोन 6.51 इंच डिस्प्ले, 13+2 मेगापिक्सल कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5000 mAh लीथियम बैटरी के साथ आता है।

4- Vivo Y17s (Forest Green, 64 GB)

4GB रैम, 64जीबी मेमोरी (1 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी) वाला ये Vivo Y17s मोबाइल फोन 40 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। 15,999 रुपए कीमत वाला ये मोबाइल महज 9,499 रुपए में उपलब्ध है। ये फोन 6.56 इंच डिस्प्ले, 50+2 मेगापिक्सल कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, Helio G85 प्रॉसेसर, 5000 mAh लीथियम बैटरी के साथ आता है।

5- Vivo Y02t (Sunset Gold, 64 GB)

4GB रैम, 64जीबी मेमोरी वाला ये Vivo Y02t मोबाइल फोन 53 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहा है। 15,999 रुपए कीमत वाला ये मोबाइल महज 7,499 रुपए में उपलब्ध है। ये फोन 6.51 इंच डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, Helio P35 प्रॉसेसर, 5000 mAh लीथियम बैटरी के साथ मौजूद है।

ये भी देखें : 

सिर्फ 1649 रुपए में आपका हो सकता है ₹75,999 वाला Google Pixel 8, जानें कैसे

वाह! कीमत ₹3,18,262; दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन हुआ लॉन्च!

Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द