Vivo T4 5G: धांसू बैटरी और कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, फीचर भी हैं दमदार

Published : Apr 23, 2025, 05:32 PM IST
Vivo T4 5G: धांसू बैटरी और कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, फीचर भी हैं दमदार

सार

Vivo ने भारत में अपना नया फ़ोन T4 5G लॉन्च किया है। इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर, 7300mAh बैटरी और 90W फ़ास्ट चार्जिंग है। इसकी कीमत ₹21,999 से शुरू होती है।

नई दिल्ली: चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया फ़ोन T4 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर लगा है। इसकी 7300mAh की बैटरी 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, साथ ही वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग भी। पिछले महीने Vivo ने भारत में T4x 5G भी लॉन्च किया था।

Vivo T4 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹21,999, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹23,999 और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹25,999 है। यह फ़ोन एमराल्ड ब्लैज़ और फैंटम ग्रे कलर में मिलेगा। आप इसे Flipkart और Vivo के चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

इस फ़ोन में 6.77 इंच का फुल HD+ (1080x2392 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसमें 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर है और यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर, OIS) और 2MP का सेकेंडरी कैमरा (f/2.4 अपर्चर) है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo T4 5G की 7300mAh बैटरी 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। इसका वज़न लगभग 199 ग्राम है।

हाल ही में Vivo ने भारत में V50e भी लॉन्च किया था, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹28,999 और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹30,999 है।

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच