
यूजर्स की हर जरूरतों को पूरा करते हुए ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनीज एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करती रहती हैं। इसी बीच दुनिया में अगर किसी की फोन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो Vivo V60 Pro Max है। जिसकी जानकारी हाल ही सामने आई है। कंपनी जल्द ही इस फोन को रोल आउट कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 8400mAh की बेहद दमदार बैटरी, 32GB RAM और 2टीबी तक स्टोरेज संग 220w चार्जिंग ऑप्शन मिलेगा। कुल मिलाकर ये फोन परफॉर्मेंस के मामले में बिल्कुल अलग लेवल का होने वाला है।
6.9 इंच की डिस्प्ले AMOLED LTPO के साथ पेश किया जा सकती है। जो शानदार रंग, स्क्रॉलिंग और HDR10+ को सपोर्ट करेगी। जो लोग गेमिंग पसंद करते हैं, उनके लिए ये बढ़िया स्क्रीन हो सकती है।
ये फोनSnapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। जहां बात स्टोरेज की बात करें तो ये 33gb रैम और 2टीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। जहां पर बड़े से बड़े ऐप और कई जीबी के गैम्स आराम से चलाए जा सकते है।
रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में ZEISS लेंस क्वाड-कैमरा सेटअप हो सकता है। जिससे फोटो क्वालिटी बहुत शानदार होगी। दिन-रात में इमेज परफेतक्ट आएगी। इसके अलावा जिन लोगों को फिल्टर्स पसंद हैं, उनके लिए कई फिल्टर भी मिलेंगे।
लॉन्ग लास्टिंग बैटर चाहिए तो ये फोन बिल्कुल सही साबित हो सकता है। इसमें 6000- 8400mAh की भारीभरकम बैटरी मिल सकती है। जो 220W के फास्ट चार्जर संग आएगी। दावा किया जा रहा है, ये 14 दिन में चार्ज होकर 1 दिन तक चल सकता है।
इस प्रीमियम फोन में 2टीबी तक इंटरनल स्टोरेज होगी। जो किसी भी यूजर के लिए बहुत है। हालांकि ध्यान देने वाली बात है, इसमें अलग से SD Card का स्लॉट नहीं मिलेगा।
वैसे तो ये फोन अभी भारत में आया नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फीचर्स और स्पेसीफिकेशन के आधार पर ये फोन 90 से 1 लाख रुपए के बीच हो सकता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News