
भारत में यदि किसी का सिम लोग यूज करते हैं तो नंबर वन पर जियो है। देश में 47 करोड़ से ज्यादा जियो यूजर हैं। जो सिम-इंटरनेट और फोन समेत तमाम सर्विसों का लाभ उठा रहे हैं। ग्राहकों को परेशानी न हो इसलिए अक्सर कंपनी एक से बढ़कर प्लान लाती रहती है। अब मोबाइल हैं तो रिचार्ज भी होना चाहिए। वैसे तो कंपनी ने एक महीने से लेकर एक साल तक के ढेरों प्लान्स पेश किये हैं। यदि आप 28 दिन या फिर वन ईयर रिचार्ज नहीं चुनना चाहते हैं तो 84 दिनों वाला प्लान सबसे बढ़िया रहेगा।
84 दिनों के साथ वाला जिया रिचार्ज कई लाभ के साथ आता है। जहां पर कॉलिंग और डेटा के अलावा कई सारे अन्य लाभों का मजा भी उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
ये भी पढ़ें- Netflix के लिए अलग से ना खर्च करें पैसे ! यहां देखें Jio के धांसू Recharge
ये भी पढ़ें- Jio Recharge: Netflix+ 252GB डेटा ! जानिए जियो के तीन सबसे धांसू रिचार्ज पैक
ये भी पढ़ें- Jio Recharge: हर दिन होगा मजेदार! 28 दिनों तक फ्री में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज