
iPhone 17 New Model: ऐपल के प्रीमियम फोन का खुमार भारत में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। हर कोई हाथों में बिल्कुल रॉयल फोन चाहता है। आप भी आईफोन लवर हैं तो जल्द इंतजार खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर महीने में ग्राहकों का वेट खत्म करते हुए कंपनी iPhone 17 Series लॉन्च करेगी। ये मोबाइल बहुत खास होने वाला है। जहां बैटरी के साथ फीचर्स और नया मॉडल भी पेश किया जाएगा तो चलिए जानत हैं इसके बारे में।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल Phone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया मॉडल पेश यूजर्स को सरप्राइज करने वाली है। दावा किया जा रहा है, कंपनी iPhone 17 Air नाम का नया मॉडल भी लाएगी, जो डिजाइन, बैटरी से लेकर कैमरा तक सभी में धांसू होने वाला है।
माना जा रहा है, इस सीरीज में भी ऐपल पुराना डिजाइन और पैटर्न लाता है तो इसे 8 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए अमेरिका में खास इवेंट रखा जाएगा। ज्यादातर आईफोन सोमवार-मंगलवार को लॉन्च किये गए हैं। ऐसे में सेम वीक में प्री ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया जाता है। साथ ही अगले हफ्ते तक फोन डिलीवरी के साथ स्टोर से भी खरीदे जा सकते हैं।
iPhone 17 pro max के कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ये अन्य मुकाबले के थोड़ा सा चौड़ा हो सकता है। जिसे Visor-like लुक देगा। ये डिजाइन पहले कई एंड्रॉइड में देखी गई है। वहीं, इस बार Apple ने लोगो को भी सेंटर की बजाय नीचे की ओर शिफ्ट किया है।
कयास है कंपनी 17 सीरीज के iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और Pro Max में 12जीबी रैम ऑफर कर सकती है। जबकि बेसिक iPhone 17 में 8 जीबी रैम दी जा सकती है। इन सभी में a19 pro chip भी होगी। जो हाई स्पीड और बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।
ये फोन बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ आएगा। जहां चारो मॉडल्स में 24MP का फ्रंट कैमरा होगा। ये iPhone 16 के 12MP कैमरे के मुकाबले दोगुना रिजॉल्यूशन देगा। इतना ही नहीं, iPhone 17 Pro में न्यू हॉरिजॉन्टल ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। जो 48mp टेलीफोटो लेंस औऱ 3.5X तक का ऑप्टिकल जीम सपोर्ट कर सकता है। कहा तो जा रहा है, ऐसे ही फीचर्स iPhone 17 air में भी देखने को मिल सकते हैं।
खैर, ये सभी बाते केवर लीक रिपोर्ट पर आधारित है, ऐपल की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है। ऐसे में iPhone 17 लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।