iPhone 17 Pro Max से कितना अलग होगा iPhone 17 Air? जानें धांसू फीचर्स और कैमरा के बारे में

Published : Jul 13, 2025, 02:28 PM IST
iPhone 17 Air, Samsung Galaxy S25 Edge

सार

Iphone 17 Air Launch Date: आईफोन के 17 सीरीज का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इसी बीच दावा किया जा रहा है, ऐपल iphone 17-iphone 17 pro max के साथ अन्य मॉडल भी लॉन्च करेगी। यहां जानें जानकारी।

iPhone 17 New Model: ऐपल के प्रीमियम फोन का खुमार भारत में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। हर कोई हाथों में बिल्कुल रॉयल फोन चाहता है। आप भी आईफोन लवर हैं तो जल्द इंतजार खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर महीने में ग्राहकों का वेट खत्म करते हुए कंपनी iPhone 17 Series लॉन्च करेगी। ये मोबाइल बहुत खास होने वाला है। जहां बैटरी के साथ फीचर्स और नया मॉडल भी पेश किया जाएगा तो चलिए जानत हैं इसके बारे में।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल Phone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया मॉडल पेश यूजर्स को सरप्राइज करने वाली है। दावा किया जा रहा है, कंपनी iPhone 17 Air नाम का नया मॉडल भी लाएगी, जो डिजाइन, बैटरी से लेकर कैमरा तक सभी में धांसू होने वाला है।

आईफोन 17 लॉन्च डेट ?(iPhone 17 Launch Date)

माना जा रहा है, इस सीरीज में भी ऐपल पुराना डिजाइन और पैटर्न लाता है तो इसे 8 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए अमेरिका में खास इवेंट रखा जाएगा। ज्यादातर आईफोन सोमवार-मंगलवार को लॉन्च किये गए हैं। ऐसे में सेम वीक में प्री ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया जाता है। साथ ही अगले हफ्ते तक फोन डिलीवरी के साथ स्टोर से भी खरीदे जा सकते हैं।

कैसे होगी iPhone 17 Pro की डिजाइन ( iPhone 17 Pro design)

iPhone 17 pro max के कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ये अन्य मुकाबले के थोड़ा सा चौड़ा हो सकता है। जिसे Visor-like लुक देगा। ये डिजाइन पहले कई एंड्रॉइड में देखी गई है। वहीं, इस बार Apple ने लोगो को भी सेंटर की बजाय नीचे की ओर शिफ्ट किया है।

परफॉर्मेंस पर खरा उतरेगा नया फोन ? (iPhone 17 Pro performance)

कयास है कंपनी 17 सीरीज के iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और Pro Max में 12जीबी रैम ऑफर कर सकती है। जबकि बेसिक iPhone 17 में 8 जीबी रैम दी जा सकती है। इन सभी में a19 pro chip भी होगी। जो हाई स्पीड और बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

iPhone 17 Pro का कैमरा (iPhone 17 Pro camera details)

ये फोन बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ आएगा। जहां चारो मॉडल्स में 24MP का फ्रंट कैमरा होगा। ये iPhone 16 के 12MP कैमरे के मुकाबले दोगुना रिजॉल्यूशन देगा। इतना ही नहीं, iPhone 17 Pro में न्यू हॉरिजॉन्टल ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। जो 48mp टेलीफोटो लेंस औऱ 3.5X तक का ऑप्टिकल जीम सपोर्ट कर सकता है। कहा तो जा रहा है, ऐसे ही फीचर्स iPhone 17 air में भी देखने को मिल सकते हैं।

खैर, ये सभी बाते केवर लीक रिपोर्ट पर आधारित है, ऐपल की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है। ऐसे में iPhone 17 लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स