
Airtel Recharge Plan 2025: जियो के बाद एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जो करोड़ों ग्राहकों तक अपनी सुविधाएं पहुंचा रहा है। डेटा प्लान्स की बाद हो या कॉलिंग की एयरटेल कभी ग्राहकों को निराश नहीं करता है। हालांकि बड़े और लंबे वेलेडिटी पैक की बजाय बहुत से लोग एक महीने वाला रिचार्ज पसंद करते हैं। ताकि उनकी जेब पर ज्यादा असर ना पड़े। यदि आप भी उन्हीं में से तो ये तलाश अब खत्म होती है।
आज हम आपको 28 दिनों की वैधता के साथ आने वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान की पूरी लिस्ट बताएंगे। जहां पर आप एक से बढ़कर एक प्लान देख सकते हैं। खास बात है, ये कॉलिंग-डेटा के अलावा कई अन्य बेनिफिट्स भी देते हैं। जो बहुत के हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन Airtel Recharge के बारे में।
ये भी पढ़ें- बार-बार खत्म होता है डेटा? 4 Airtel Top UP Plans हैं आपके लिए बेस्ट !
28 दिन की वैधता के साथ एयरटेल के तीन प्लान आते हैं। जिसमें सबसे पॉपुलर 249 रुपए वाला रिचार्ज है। इस पैक के तहत-
ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: एयरटेल ने उड़ाई जियो की नींद, WIFI यूज करने वालों के लिए सस्ता डेटा पैक
ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ! एयरटेल का 30 दिन वाला प्लान, जानें फायदे