Instagram Hacks: बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम पर कैसे करें लॉगिन? आसान ट्रिक जानिए

Published : Jul 13, 2025, 01:56 PM IST
instagram hacks

सार

Instagram Hacks: कई बार इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर पासवर्ड भूल जात हैं। साथ में मेल और फोन ना होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जानें बिना पासवर्ड इंस्टा कैसे लॉगिन करते हैं।  

सोशल मीडिया आजकल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना जिंदगी अधूरी है। इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और व्हाटस्एप जैसे एप्स का इस्तेमाल बच्चे से लेकर बूढ़े तक कर रहे है। किसी को फोटो भेजनी हो या फिर वीडियो कॉल पर बात करनी हो,इन एप्स ने जिंदगी क बिल्कुल आसान बना दिया है लेकिन यहां पर लॉनिग करने के लिए खास नंबर के साथ ओटीपी की जरूरत होती है।

WhatsApp पर ओटीपी से काम चल जाता है लेकिन जब इंस्टाग्राम (Instagram) की आती है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां पर आईडी-पासवर्ड के बारे में पता होना चाहिए। कई बार तो पासवर्ड याद न होने पर समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। यहां तक बहुत से लोगों को पासवर्ड याद भी नहीं रहता है। आप भी इन्हीं में से एक हैं तो अब ये परेशानी भी खत्म होने वाली है। दरअसल, आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिसकी मदद से बिना पासवर्ड डाले ही आइडी लॉगिन की जा सकती है, तो चलिए जानते हैं ये काम कैसे किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Instagram पर नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स? ये 3 सीक्रेट सेटिंग्स ऑन कर लो और देखो कमाल

ये भी पढ़ें- Instagram Reels बनाकर पैसे कमाने के 7 Easy Tricks, वायरल हो न हो, कमाई पक्की!

ये भी पढ़ें- Facebook और Instagram फिर डाउन, यूजर्स न कमेंट कर पा रहे न ही पोस्ट

बिना पासवर्ड इंस्टाग्राम पर लॉगिन कैसे करें ? ( How to open Instagram without password)

  • सबसे पहले फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड करें
  • मोबाइल में इंस्टा एप ओपन करें
  • सामने प्रोफाइल का आइकन पर टैप करें
  • ऊपर की ओर हैम्बर्गर आइकन दिखेगा जहां पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Account Center के विकल्प पर जाएं
  • यहां पर Password and Security का विकल्प मिलेगा
  • फिर Login and Recovery पर क्लिक करें
  • यहां पर सेव लॉगिन का विकल्प खुलकर आ जाएगा
  • जहां पर आप देख सकते हैं, आपकी कितनी आइडी हैं
  • जिस id को डिटेल्स सेव करनी हो उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद Saved Login Information पर क्लिक करते हुए सामने आ रही को ओके कर ऑन करें।
  • बस अब आप बिना किसी पासवर्ड के भी एकाउंट खोल पाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच