मिड रेंज में 200MP कैमरा वाला फोन ? हो जाइए तैयार Vivo लाने वाला है ये धांसू स्मार्टफोन

Published : Oct 01, 2025, 05:48 PM IST
Vivo v60e 5g launch date

सार

Vivo v60e launch price:  कम पैसों में प्रीमियम फीचर वाला फोन चाहिए तो थोड़ा इंतजार और लीजिए। इंडियन मार्केट में वीवो बिल्कुल v60e, 17 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है।30 हजार रुपए की कीमत पर आने वाले इस मोबाइल में 200MP कैमरा देखने को मिल सकता है.  

Vivo V60e Release Date: वीवो भारत की सबसे बड़ी टॉप सेलिंग स्मार्टफोन कंपनी है, जो 20 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर पास रखती है। कंपनी के पास नॉर्मल रेंज से प्रीमियम लिस्ट में एक से बढ़कर फ्लैगशिप मोबाइल हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। एक बार वीवो ने दिवाली से पहले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। असल, मोस्ट अवेटेड फोन की लिस्ट में शुमार Vivo V60e को इंडियन मार्केट में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। आप वीवो की यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट और लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Vivo V60 E के फीचर्स

वीवो V60 E को बड़ी स्क्रीन, बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर के साथ किया जाएगा। इतना ही नहीं, जो लोग AI Features बेस्ड फोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये अच्छा मौका साबित हो सकता है।

  • 6.78 इंच क्वाड AMOLED डिस्प्ले
  • 120HZ रिफ्रेश रेट
  • 1600 निट्स ब्राइटनेस
  • ediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट
  • 6500mAH बैटरी सेटअप
  • 90 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • 200MP मेन कैमरा सेटअप
  • IP68 और IP69 वाटर डस्ट रेसिस्टेंट
  • स्मार्ट कॉल असिस्टेंट, स्मार्ट समरी, Gemini Assistant जैसे AI फीचर्स

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत धड़ाम, फ्लिपकार्ट दे रहा 41,000 रुपए बचाने का मौका !

Vivo V60 E कितने का है?

फिलहाल अभी तक वीवो के इस नए स्मार्टफोन से जुड़ी कीमतों की डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इसे मिड रेंज सेक्शन में 30 हजार रुपए में उतारा जा सकता है। ये फोन दो कलर में भी आएगा। ऐसे में जो लोग कम पैसों में फ्लैगशिप फोन जैसे एडवांस फीचर्स और कैमरा चाहते हैं उनके लिए ये बढ़िया विकल्प बना सकता है। 

ये भी पढ़ें- iPhone खरीदने का बना रहे मन, कौन सा मॉडल आपके लिए रहेगा बेस्ट ? जानें 2025 के ऑप्शन

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल 

भारत में वीवो v25 5g की कीमत कितनी है?

वीवो ने ये मोबइल भारत में 2022 में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 20,999 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए वीवो की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। 

वीवो का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है ?

इंडिया में वीवो का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन 7,499 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। आप Vivo Y28e 5G को बेसिक फीचर्स और बढ़िया बैटरी क्वालिटी के लिए खरीद सकते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स