
Washing Machine Price: वॉशिंग मशीन आज हर किसी की जरूरत बन गया है। बाजार में 20 से 50 हजार रुपए तक की दमदार कपड़े धुलने वाली मशीन मिल जाएगी। ऐसे में आपका बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की बजाय Flipkart Big Billion Days विजिट कर सकते हैं। यहां पर 8 हजार रुपए के अंदर वॉशिंग मशीन की धांसू डील मिल रही हैं जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है।
बेचलर्स और सिंगल फैमिली के लिए थॉमसन ब्रांड की ऑटोमेटिक मशीन चुना जा सकती है। ये 7 kg वेट संग आती है। वैसे तो इसकी कीमत 10,499 रुपए है लेकिन BBD Sale में ये 30% डिस्काउंट संग 7,290 रुपए में लिस्टेड है। यहां पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसका फायदा उठाने पर कीमत और भी कम हो सकती है। ज्यादा डिटेल के लिए यहां देखें।
खासियत
रियलमी 7KG की ये वॉशिंग मशीन अमेजन पर 12,490 रुपए की बजाय 45 फीसदी डिस्काउंट के साथ 6,790 रुपए में खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट को अमेजन यूजर्स ने 4.3 स्टार रेटिंग दी है। एक्सचेंज ऑफर संग ये प्राइस और भी कम हो सकता है, आप ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें।
खासियत
ये भी पढ़ें- Flipkart Offers: 39,999 रुपए में फोल्डबेल फोन ? इस बंपर डील की डिटेल जानें यहां
टाटा कंपनी की वोल्टास बेको वॉशिंग मशीन Flipkart Sale में 39% ऑफर संग 7,290 रुपए में लिस्टेड है। जबकि असल प्राइस 12,000 रुपए है। एक्सचेंज ऑफर और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ये कीमत और भी कम हो सकती है। ऑफर्स से जुड़ी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- Flipkart Deal: लिमिटेड टाइम ऑफर! फ्लिपकार्ट सेल में 10,000 के अंदर बेस्ट वॉशिंग मशीन
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News