जब मन चाहे तब वजन करें चेक ! 1000 रुपए के अंदर खरीदें डिजिटल वेट मशीन

Published : Sep 30, 2025, 04:23 PM IST
weight machine price

सार

Weight Machine: वजन मापने वाली मशीन की तलाश है लेकिन 1000 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल विजिट कर सकते हैं। यहां पर वेट स्केल कम दाम और दमदार फीचर्स संग खरीदा जा सकता है। 

Weight Machine Digital: बिजी लाइफ और वर्क प्रेशर के बीच वजन बढ़ना आम है। बच्चों से लेकर बड़े तक हमेशा अपना वेट जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। घर में वेट मशीन न तो क्लीनिक जाकर वेट नापना पड़ता है, इसके लिए पैसे भी देते हैं और बहुत वक्त भी लगता है। ऐसे में आप इस समस्या से निजात पाते हुए घर के लिए डिजिटल वेट मशीन खरीद सकते हैं। दरअसल, इस वक्त फ्लिपकार्ट वजन मापने वाली मशीन पर बंपर ऑफर दे रहा है, डिस्काउंट संग इसे केवल 1000 रुपए के अंदर घर लाया जा सकता है।

Cult Bluetooth Weight Machine

ब्लूटूथ से चलने वाली ये वेट मशीन फ्लिपकार्ट पर 80 फीसदी ऑफर के साथ 799 रुपए में लिस्टेड है। जबकि असल प्राइस 3,999 रुपए है। ये 180kg तक वजन नाप सकती है। फीचर्स की बात करें तो 4 इलेक्ट्रिक हाई मेजरमेंट संग 20 पेरामीटर मिलते हैं। आप डेटा देखने के लिए Cult APP फोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये प्योर ब्लैक में आती है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट यूजर्स ने इस प्रोडक्ट को 4.3 स्टार रेटिंग दी है। जरूरी इन्फॉर्मेशन जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale: दिवाली की सफाई नही देगी थकान ! 84% डिस्काउंट संग खरीदें ये क्लीनिंग टूल

TATA 1mg Digital Weighing Scale

1,174 रुपए की कीमत पर आने वाली टाट 1एमजी की डिजिटल वेट मशीन 14 फीसदी ऑफर संग 998 रुपए में खरीदी जा सकती है। यहां पर स्लिम प्रोफाइल, 180 किलो वेट कैपसिटी, टफ ग्लास, डिस्प्ले रूम टप्रेंचर, लार्ज डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट विजिट करें।

ये भी पढ़ें- Amazon Deals: 200 रुपए से एक पैसा ज्यादा नहीं ! 87% ऑफ पर खरीदें स्टाइलिश बेडशीट

Rechargeable Electronic Weight Machine

डॉ ट्रस्ट कंपनी की रिचार्जेबल इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बिग बिलियन डेज सेल में 71 फीसदी डिस्काउंट संग 898 रुपए में मिल रही है, जबकि असल कीमत 3,200 रुपए है। अगर आप बैंक ऑफर और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये कीमत और भी कम हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट देखें।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स