Vodafone-Idea ने लॉन्च किए 200 रु. से कम के 4 नए प्लान, जानें क्या है खास

ग्राहकों को बनाए रखने के लिए Vodafone-Idea ने 200 रुपये से कम के चार नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। 99 रुपये, 155 रुपये, 179 रुपये और 189 रुपये के इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ कई आकर्षक फायदे मिलेंगे।

नई दिल्ली: टैरिफ बढ़ोतरी के बाद टेलीकॉम बाज़ार में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बढ़ोतरी के बाद Vodafone-Idea ने 10.4 लाख ग्राहक खो दिए हैं। ऐसे में मुकाबले में बने रहने के लिए Vodafone-Idea ने चार नए प्लान के साथ ग्राहकों को बनाए रखने की कोशिश की है। जहां Jio ने 7.5 लाख और Airtel ने 10.6 लाख ग्राहक खोए हैं, वहीं सरकारी कंपनी BSNL ने 20.9 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। ग्राहक खोने के बाद सतर्क हुए Vodafone-Idea ने 200 रुपये से कम के चार नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं।

Vodafone-Idea के इन चार प्लान की कीमत 99 रुपये, 155 रुपये, 179 रुपये और 189 रुपये है, जिनकी वैधता क्रमशः 15 दिन, 20 दिन, 24 दिन और 26 दिन है। कहा जा रहा है कि कम खर्च करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए Vodafone-Idea ने ये चार प्लान पेश किए हैं। 

Latest Videos

 

99 रुपये का प्लान: Vodafone-Idea के इस प्लान में 99 रुपये के रीचार्ज पर 15 दिन की वैधता मिलती है। इसमें आपको 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB डेटा मिलता है। इस प्लान में आउटगोइंग कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड का शुल्क लगेगा। इस प्लान में कोई मुफ्त SMS ऑफर नहीं है। 

155 रुपये का प्लान: 20 दिन की वैधता वाले इस प्लान में आपको 300 SMS मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ 1 GB डेटा मुफ्त मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB का शुल्क लगेगा। 

179 रुपये का प्लान: यह प्लान 24 दिन की वैधता के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल, 300 मुफ्त SMS और 1GB डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB का शुल्क लगेगा। 

189 रुपये का प्लान: Vodafone Idea के इस प्लान में 189 रुपये के रीचार्ज पर 26 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 300 मुफ्त SMS और 1GB डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB का शुल्क लगेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल