
UPI AutoPay Request Scam : यूपीआई ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है। सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कभी-कभी वही एक क्लिक आपको भारी नुकसान भी पहुंचा सकता है। आज UPI का इस्तेमाल सिर्फ पेमेंट के लिए नहीं, बल्कि ठगी के लिए भी किया जा रहा है। इसी से जुड़ा एक नया खतरा सामने आया है- UPI ऑटो-पे रिक्वेस्ट स्कैम। इसमें जरा सी लापरवाही साइबर स्कैमर्स को आपका अकाउंट साफ करने का मौका दे सकता है। तो आइए जानते हैं इससे बचने के तरीके...
UPI ऑटो-पे एक ऐसा फीचर है, जो आपको सब्सक्रिप्शन, EMI या बिल भुगतान के लिए हर बार मैनुअल पेमेंट करने से बचाती है। जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), फोन बिल, म्यूचुअल फंड SIP एक बार अप्रूवल देने से हर महीने पैसे ऑटोमैटिक कटते हैं। यह फीचर काफी सहूलियत देती है, लेकिन यही स्कैमर्स का नया हथियार बन चुका है।
इसे भी पढ़ें- आपका Wi-Fi कौन चुरा रहा है? सिर्फ एक क्लिक में जानिए
इसमें स्कैमर्स फर्जी रिक्वेस्ट भेजते हैं और जब आप उसे एक्सेप्ट करते हैं, तो हर महीने आपके अकाउंट से पैसा कटता है। ये रिक्वेस्ट दिखने में बहुत असली लगती हैं, कभी सब्सक्रिप्शन ऑफर के बहाने, कभी कैशबैक या बैंक की फर्जी कॉल के जरिए स्कैमर्स आपकी मर्जी से ही आपके अकाउंट से पैसे निकालते हैं और आपको भनक तक नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी Wi-Fi का करते है खूब इस्तेमाल? तो हो जाए सावधान ! इससे बढ़ रहा 5 बीमारियों का खतरा
हर वैलिड UPI ऐप एक रिक्वेस्ट पर नोटिफिकेशन और मैनुअल अप्रूवल की मांग करता है। अगर कोई रिक्वेस्ट संदिग्ध लगे तो उसे एक्सेप्ट न करें और सीधा रिजेक्ट कर दें। इससे आपका अकाउंट सेफ रहता है।