UPI ऑटो-पे रिक्वेस्ट स्कैम: पैसा अपने आप कटे और आपको भनक तक न लगे, जानिए बचने के तरीके

Published : Jul 17, 2025, 06:25 PM IST
UPI Fraud

सार

UPI Fraud Protection Tips : यूपीआई ने जहां पेमेंट आसान बनाया है, वहीं अब स्कैमर्स ने इसे ठगी का हथियार बना लिया है। ऑटो-पे रिक्वेस्ट स्कैम ऐसा नया फिशिंग तरीका है, जिसमें धोखे से भेजी गई रिक्वेस्ट यूजर अप्रूव कर देता है और पैसे कटने लगते हैं। 

UPI AutoPay Request Scam : यूपीआई ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है। सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कभी-कभी वही एक क्लिक आपको भारी नुकसान भी पहुंचा सकता है। आज UPI का इस्तेमाल सिर्फ पेमेंट के लिए नहीं, बल्कि ठगी के लिए भी किया जा रहा है। इसी से जुड़ा एक नया खतरा सामने आया है- UPI ऑटो-पे रिक्वेस्ट स्कैम। इसमें जरा सी लापरवाही साइबर स्कैमर्स को आपका अकाउंट साफ करने का मौका दे सकता है। तो आइए जानते हैं इससे बचने के तरीके...

UPI Auto-Pay क्या होता है, कैसे काम करता है?

UPI ऑटो-पे एक ऐसा फीचर है, जो आपको सब्सक्रिप्शन, EMI या बिल भुगतान के लिए हर बार मैनुअल पेमेंट करने से बचाती है। जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), फोन बिल, म्यूचुअल फंड SIP एक बार अप्रूवल देने से हर महीने पैसे ऑटोमैटिक कटते हैं। यह फीचर काफी सहूलियत देती है, लेकिन यही स्कैमर्स का नया हथियार बन चुका है।

इसे भी पढ़ें- आपका Wi-Fi कौन चुरा रहा है? सिर्फ एक क्लिक में जानिए

UPI ऑटो-पे रिक्वेस्ट स्कैम क्या होता है, कैसे काम करता है?

इसमें स्कैमर्स फर्जी रिक्वेस्ट भेजते हैं और जब आप उसे एक्सेप्ट करते हैं, तो हर महीने आपके अकाउंट से पैसा कटता है। ये रिक्वेस्ट दिखने में बहुत असली लगती हैं, कभी सब्सक्रिप्शन ऑफर के बहाने, कभी कैशबैक या बैंक की फर्जी कॉल के जरिए स्कैमर्स आपकी मर्जी से ही आपके अकाउंट से पैसे निकालते हैं और आपको भनक तक नहीं लगता है।

स्कैमर्स लोगों को कैसे फंसाते हैं?

  • SMS, WhatsApp या ईमेल के जरिए ऑफर, इनाम या सब्सक्रिप्शन फर्जी लिंक भेजकर।
  • खुद को बैंक अधिकारी बताकर फेक कॉल से PIN पूछना।
  • डिस्काउंट या लोन ऑफर के नाम पर ऑटो-पे इनेबल करवा लेना।
  • लुभावने ऑफर देकर जैसे '₹500 कैशबैक पाओ, बस एक रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करो'

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी Wi-Fi का करते है खूब इस्तेमाल? तो हो जाए सावधान ! इससे बढ़ रहा 5 बीमारियों का खतरा

  • गलती से रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली तो क्या करें?
  • तुरंत अपने UPI ऐप में जाकर रिकरिंग पेमेंट को कैंसिल करें।
  • बैंक को कॉल करें या लिखित ईमेल भेजें।
  • UPI ऐप में 'Raise Dispute' या 'Report Fraud' ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
  • साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
  • जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है।

क्या हर ऑटो-पे रिक्वेस्ट पर अलर्ट आता है?

हर वैलिड UPI ऐप एक रिक्वेस्ट पर नोटिफिकेशन और मैनुअल अप्रूवल की मांग करता है। अगर कोई रिक्वेस्ट संदिग्ध लगे तो उसे एक्सेप्ट न करें और सीधा रिजेक्ट कर दें। इससे आपका अकाउंट सेफ रहता है।

UPI AutoPay को पूरी तरह कैसे बंद करें?

  1. अपने UPI ऐप में 'Mandates' या 'AutoPay' सेक्शन में जाएं।
  2. सभी एक्टिव रिकरिंग पेमेंट्स को चेक करें।
  3. जो जरूरी न हो, उसे कैंसिल कर दें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच