Samsung Galaxy S24 Ultra की सबसे बड़ी छूट: ₹43K सस्ते में खरीदें, लिमिटेड टाइम ऑफर

Published : Jul 17, 2025, 05:10 PM IST
Samsung Galaxy S24 Ultra

सार

Samsung Phone Offer : फ्लिपकार्ट की GOAT Sale में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। यह अब तक की सबसे बड़ी फ्लैगशिप डील्स में से एक है। इसके साथ EMI, एक्सचेंज और मोबाइल प्रोटेक्शन ऑप्शंस का फायदा भी उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price Drop : फ्लिपकार्ट की GOAT Sale में इस बार स्मार्टफोन लवर्स के लिए जबरदस्त मौका आया है। खासकर उन लोगों के लिए जो सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra जैसे हाई-एंड फ्लैगशिप फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं। 1.20 लाख वाला यह प्रीमियम फोन 40,000 रुपए सस्ते में मिल रहा है। इसके लिए किसी बैंक ऑफर या एक्स्ट्रा डिस्काउंट की जरूरत भी नहीं है। अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो पावर, कैमरा, AI और स्टाइल से लैस हो तो ये डील आपके लिए है। चलिए जानते हैं इस डील में क्या खास है…

Galaxy S24 Ultra की सेल प्राइस क्या है?

Samsung स्टोर पर ऑफिशियल प्राइस- 1,19,900 रुपए

फ्लिपकार्ट GOAT Sale प्राइस- 79,485 रुपए

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से छूट के बाद कीमत- करीब 77,000 रुपए

कुल डिस्काउंट- 42,900 रुपए

EMI और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन- उपलब्ध

एक्सचेंज ऑफर- अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर और भी सस्ते में पा सकते हैं

इसे भी पढ़ें- फ्लैगशिप फीचर्स, सस्ता प्राइस: Vivo X100 पर ₹12,500 की जबरदस्त छूट

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा : एक्सचेंज ऑफर में कितनी छूट?

अगर आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है, तो आपको उसे एक्सचेंज करने पर 10,000–25,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकता है। इससे आपकी नेट प्राइस और भी कम हो जाएगी। हालांकि, यह फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा, कि आपको कितनी छूट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- OnePlus पर आई Amazon की मेगा डील ! 4 पॉपुलर फोन पर करें जबरदस्त बचत

Galaxy S24 Ultra के फीचर्स क्या हैं?

डिस्प्ले- 6.8 इंच QHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट

चिपसेट- स्नैपड्रैगन 8 जेन 3

RAM- 12GB LPDDR5X

बैटरी- 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग

OS- Android 15 पर बेस्ड One UI 7 (जल्द One UI 8 मिलेगा)

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का कैमरा सेटअप कितना पावरफुल है?

200MP मेन कैमरा

50MP 5X टेलीफोटो ज़ूम

12MP अल्ट्रा-वाइड

10MP 3X ज़ूम कैमरा

12MP सेल्फी कैमरा

Galaxy S24 Ultra के AI फीचर्स

लाइव कॉल ट्रांसलेशन

सर्कल टू सर्च (Circle to Search)

एआई फोटो एडिटिंग (AI Photo Editing)

प्रो विजुअल इंजन- Samsung AI Camera

सैमसंग के इस फोन पर क्या कोई प्रोटेक्शन प्लान भी मिल रहा है?

  • एक साल के लिए कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन खरीद सकते हैं।
  • वॉटर डैमेज और स्क्रीन डैमेज कवर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स