क्या है UPI लाइट का ऑटो टॉप-अप ? 31 अक्टूबर से मिलेगी सुविधा, ये है खास बात

यूपीआई लाइट यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब छोटी राशि के लेनदेन के लिए ऑटो टॉप-अप विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सुविधा से UPI पेमेंट और भी आसान हो जाएगा।

Yatish Srivastava | Published : Sep 13, 2024 4:24 AM IST / Updated: Sep 13 2024, 10:44 AM IST

टेक न्यूज। आज के डिजिटलाइजेशन के दौर में रोजना नई सुविधाओं और तकनीक का विस्तार हो रहा है। ऑनलाइन पेमेंट का दौर चल रहा है। ऐसे में यूपीआई पेमेंट सिस्टम में भी रोज नए प्रयोग हो रहे हैं। एक नई सुविधा के तहत अगर आप छोटी राशि के लेनदेन के लिए UPI लाइट का प्रयोग कर रहे हैं अपने इसी खाते में मनचाही राशि को फिर से लोड करने के लिए ऑटो टॉप-अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे। यह सुविधा 31 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को इससे काफी आसानी होगी। 

500 रुपये से कम का लेनदिन होगा बिना पिन के
यूपीआई के इस नए प्रयोग से यूजर्स को काफी सुविधा होगी। इस नई तकनीक का उद्देश्य कभी भी 2000 रुपये की अधिकतम यूपीआई लाइट मिनिमम बैलेंस के साथ 500 रुपये से कम का लेनदेन बिना पिन के हो जाए। हालांकि यह भी ध्यान रखना होगा कि फिर से धनराशि लोड करने से UPI लाइट बैलेंस सीमा से अधिक नहीं होगी। एनपीसीआई की ओर से जारी सर्कुलर में यूजर किसी भी समय ऑटो टॉप-अप को रद्द भी कर सकता है।  

Latest Videos

क्या है UPI लाइट और इसकी खास बातें
यह नई पेमेंट सुविधा है जो यूपीआई यूजर को बिना पिन का प्रयोग किए 500 रुपये से कम मूल्य के लेनदेन में सक्षम बनाती है। यह लेनदेन व्यक्ति के बैंक की कोर बैंकिंग सिस्टम का प्रयोग किए बिना ही होता है जिससे प्रयोगकर्ता के लिए पासबुक व्यवस्थित हो जाती है। यूपीआई लाइट पर उपयोगर्ता केवल एप खोल कर पेमेंट कर सकता है।  

महत्वपूर्ण बिंदु

Share this article
click me!

Latest Videos

न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action