व्हाट्सएप वीडियो कॉल में अब अंधेरा भी होगा रोशन, आ गया एक नया फीचर

कम रोशनी में वीडियो कॉल की समस्या अब दूर! व्हाट्सएप लाया है नया 'लो लाइट मोड' फ़ीचर, जिससे अँधेरे में भी चेहरे साफ़ दिखेंगे। iOS और एंड्रॉइड पर उपलब्ध।

नई दिल्ली: अब कम रोशनी में वीडियो कॉल करते समय कैमरा इधर-उधर घुमाने की ज़रूरत नहीं। व्हाट्सएप ने इसका समाधान ढूंढ लिया है। कम रोशनी वाली जगहों से वीडियो कॉल करने में मदद के लिए व्हाट्सएप ने 'लो लाइट मोड' नाम का एक नया फीचर पेश किया है। इससे व्हाट्सएप वीडियो कॉल की एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। 

‘लो लाइट मोड’ में साफ दिखेगा सामने वाला का चेहरा

इस 'लो लाइट मोड' के आने से, कम रोशनी में भी कॉल पर मौजूद व्यक्ति का चेहरा साफ़ दिखाई देगा, और बातचीत और भी प्रभावी होगी। ऐप में वीडियो कॉल करते समय, इंटरफ़ेस के ऊपर दाईं ओर दिए गए बल्ब आइकन पर क्लिक करके इस फीचर का उपयोग किया जा सकता है। ज़्यादा रोशनी होने पर इस फीचर को बंद भी किया जा सकता है।

Latest Videos

iOS और एंड्रॉइड दोनों वर्जन पर उपलब्ध लो लाइट मोड ऐप

यह लो-लाइट मोड ऐप के iOS और एंड्रॉइड दोनों वर्जन पर उपलब्ध है। इससे पहले भी, व्हाट्सएप ने वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं, जैसे टच अप फीचर, फ़िल्टर जोड़ने का विकल्प, और बैकग्राउंड बदलने का फीचर। नए फीचर से वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड बदलना और फ़िल्टर लगाना भी संभव होगा।

खतरनाक लिंक से निपटने के लिए ऑप्शन ला रहा है व्हाट्सएप

हाल ही में, व्हाट्सएप ने गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए एक नया सिस्टम शुरू किया है। जल्द ही, कंपनी यूजर्स को खतरनाक लिंक से बचाने के लिए एक नया फीचर भी टेस्ट कर रही है। यह नया फीचर व्हाट्सएप मैसेज में आने वाले लिंक और उस मैसेज में दी गई जानकारी की सत्यता की जांच करने में मदद करेगा। खासतौर पर वायरल हो रहे मैसेज की इस तरह से जांच की जाएगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉइड बीटा 2.24.20.28 वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट