WhatsApp: अब ना छूटेगा कोई मैसेज, ना रुकेगी बात, वॉट्सऐप ला रहा 7 स्मार्ट फीचर्स

Published : Jul 26, 2025, 08:35 PM IST

WhatsApp Upcoming Features : अब वॉट्सऐप सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, एक स्मार्ट वर्चुअल असिस्टेंट बनता जा रहा है। मेटा एक के बाद एक ऐसे शानदार फीचर्स ला रहा है, जो न सिर्फ यूजर्स के एक्सपीरियंस स्मार्ट बनाएंगे, बल्कि हर दिन के काम भी आसान बनाएंगे।

PREV
17
Remind Me: अब जरूरी मैसेज भूलना नामुमकिन

अब वॉट्सऐप पर कोई भी जरूरी मैसेज छूटेगा नहीं। नया 'Remind Me' फीचर आपको किसी भी मैसेज पर रिमाइंडर सेट करने का ऑप्शन देगा। किसी इवेंट का मैसेज हो, बैंक अलर्ट हो, ऑफिस की अपडेट हो, सिर्फ क्लिक करके रिमाइंडर सेट कर दें। WhatsApp आपको खुद टाइम पर याद दिलाएगा।

27
Quick Recap: लंबी चैट्स का AI बेस्ड समरी

अब बिना स्क्रॉल किए पता चलेगा कि किसने क्या कहा? वॉट्सऐप AI-पावर्ड क्विक रीकैप फीचर ला रहा है, जो आपके अनरीड मैसेजेस की शॉर्ट समरी देगा। इससे आपका टाइम बचेगा और पूरी बात शॉर्ट में समझ आ जाएगी।

37
Meta AI के साथ रियल टाइम वॉइस चैट

अब AI से बात करने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। मेटा AI अब वॉट्सऐप पर वॉयस चैट का नया एक्सपीरिएंस देगा। रियल टाइम में बात करें और जवाब पाएं। ये फीचर आने वाले दिनों में आपके पर्सनल AI असिस्टेंट जैसा काम करेगा।

47
स्टेटस पर Questions Feature

वॉट्सऐप का स्टेटस सेक्शन अब और इंटरैक्टिव हो गया है। नया क्वेश्चन फीचर आपको अपने कॉन्टैक्ट्स से सवाल पूछने देगा, वो भी बिना किसी प्री-सेट ऑप्शन। यूजर डायरेक्ट जवाब दे सकेंगे, जिससे फीडबैक लेना, पोल्स करना या सवाल पूछना और आसान हो जाएगा।

57
ग्रुप में रियल टाइम ऑनलाइन स्टेटस

वॉट्सऐप ने ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन स्टेटस डिस्प्ले (Online Status Display) करना शुरू किया है, इससे आप तय कर सकेंगे कब मैसेज करना है। इस फीचर का नाम रियल टाइम ऑनलाइन स्टेटस (Real-Time Online Status) है।

67
ग्रुप नोटिफिकेशन हाईलाइट

वॉट्सऐप पर किसका नोटिफिकेशन चाहिए और किसका नहीं, अब आप कंट्रोल कर सकते हैं। इस नए फीचर से मेंशन, रिप्लाई और 'Only Saved Contacts' का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। सिर्फ 'Notify For' में जाकर अपनी प्रॉयरिटी सेट करके गैरजरूरी डिस्टर्बेंस से बच सकते हैं।

77
एक्स्ट्रा स्मार्ट फीचर्स, जो बनाएं लाइफ आसान

वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। इनमें iPhone पर डॉक्यूमेंट स्कैनिंग, चैट इवेंट क्रिएशन, चैनल में वीडियो नोट्स, वीडियो कॉल्स में Pinch-to-Zoom, आईफोन यूजर्स के लिए डिफॉल्ट ऐप सेटिंग्स शामिल हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories