WhatsApp में आ रहा है नया टाइपिंग इंडिकेटर, जानें क्या होगा खास

WhatsApp जल्द ही एक नए डिज़ाइन के टाइपिंग इंडिकेटर के साथ अपडेट होने वाला है। यह अपडेट पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों के लिए होगा और यूजर इंटरफेस में बदलाव लाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया फीचर आने वाले हफ़्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

rohan salodkar | Published : Oct 6, 2024 4:36 AM IST

नए-नए फीचर्स से भरपूर WhatsApp में एक और अपडेट आने वाला है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा जल्द ही WhatsApp में रिडिजाइन किया गया टाइपिंग इंडिकेटर लाने वाला है। इसके साथ ही अब WhatsApp पर बिना किसी रुकावट के लगातार मैसेज भेजने और प्राप्त करने में आसानी होगी। 

मेटा के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी रिडिजाइन किए गए टाइपिंग इंडिकेटर को रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। यह नया फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में उपलब्ध होगा। मौजूदा सिस्टम में जब कोई व्यक्ति मैसेज टाइप करता है तो WhatsApp यूजर इंटरफेस में सबसे ऊपर, यानी फोन स्क्रीन में सबसे ऊपर 'टाइपिंग' लिखा हुआ दिखाई देता है। लेकिन नए अपडेट के बाद इसमें बदलाव होगा। अब चैट इंटरफेस में आखिरी मैसेज के नीचे तीन डॉट मार्क्स दिखाई देंगे जो यह संकेत देंगे कि सामने वाला व्यक्ति टाइप कर रहा है। WhatsApp के एंड्रॉइड 2.24.21.18 बीटा वर्जन में नए अपडेट की टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, iOS 24.20.10.73 वर्जन में भी रिडिजाइन किया गया टाइपिंग इंडिकेटर दिखाई देने लगा है। 

Latest Videos

वहीं, अगर टाइपिंग की जगह ऑडियो मैसेज आ रहा है तो चैट इंटरफेस में माइक का आइकन दिखाई देगा। इसके पहले 'रिकॉर्डिंग' लिखा हुआ आता था। बीटा टेस्ट खत्म होने के बाद स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखाई देने वाला टाइपिंग इंडिकेटर हटा दिया जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले हफ़्तों में यह नया फीचर और भी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म