अब WhatsApp स्टेटस को भी कर सकेंगे लाइक, आ गया नया फीचर

Whatsapp एक और शानदार फीचर लेकर आया है. जैसे आप Facebook और Instagram पर कहानियों को लाइक करते हैं, वैसे ही अब आप Whatsapp स्टेटस में आने वाली तस्वीरों, वीडियो और कहानियों को भी लाइक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे? 
 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 13, 2024 12:40 PM IST

15

जब सेल फोन आए थे, तब स्मार्टफोन बहुत कम लोगों के पास हुआ करते थे। लेकिन आज के समय में स्मार्टफोन का न होना किसी अजूबे से कम नहीं है। स्मार्टफोन में लोग सबसे ज़्यादा whatsapp, instagram, facebook, you tube, google का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले स्पीकर ऑप्शन्स की वजह से आजकल अनपढ़ लोग भी बड़ी आसानी से whatsapp, instagram, facebook, you tube, google जैसी चीज़ों का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। 
 

25

whatsapp दुनियाभर में मशहूर एक इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। इसके ज़रिए दोस्त, रिश्तेदार और जान पहचान वाले सभी लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। दोस्तों के साथ घंटों चैटिंग करना, कॉल पर बातें करना आम बात है। इस तरह whatsapp लोगों को आपस में जोड़ने का एक ज़रिया बन गया है। 


रोजाना हमारे दोस्त, रिश्तेदार और जान पहचान वाले तरह-तरह के मेसेज, वीडियो और पोस्ट करते रहते हैं। ये पोस्ट वो whatsapp, instagram और facebook पर शेयर करते हैं। गुड मॉर्निंग मेसेज, कोट्स, ख़बरें, ऐसी कई तरह की बातें वो हमसे शेयर करने के लिए पोस्ट करते हैं। अगर कोई हमें पर्सनली कोई पोस्ट भेजता है तो हम उसे देखकर रिप्लाई कर सकते हैं या लाइक कर सकते हैं। 
 

35

कुछ लोग स्टेटस में तस्वीरें, वीडियो, कोट्स और ख़बरें पोस्ट करते हैं। इनमें से जो अच्छी लगती हैं, उन्हें देखकर हम सोचते हैं कि काश हम भी उस कोट्स या वीडियो को लाइक कर पाते। यही पोस्ट अगर instagram या facebook पर स्टेटस में होती तो हम उसे आसानी से लाइक कर सकते थे। लेकिन whatsapp स्टेटस में आने वाली तस्वीरों, वीडियो या कोट्स को हम लाइक नहीं कर सकते थे... लेकिन अब whatsapp अपने यूज़र्स के लिए यही फीचर लेकर आया है। यानी अब आप सभी अपने पसंदीदा whatsapp स्टेटस को लाइक कर सकते हैं। 
 

45

अपने फोन में whatsapp खोलें।
अपडेट्स खोलें।
आप जिसका स्टेटस देखना चाहते हैं उसे खोलें।
अगर आपको उनकी स्टोरी, फोटो, वीडियो या कोट्स पसंद आती है तो नीचे रिप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा। 
आप चाहें तो उन्हें रिप्लाई भी कर सकते हैं।
नहीं तो उसके बगल में ही एक दिल के निशान वाला बटन होगा। उस पर क्लिक करके आप उनके स्टेटस को लाइक कर सकते हैं। 

55

WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक नया वॉइस मोड फीचर लाने की तैयारी में है, जो Meta AI चैटबॉट से जुड़ा होगा। जल्द ही यह नया फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसकी मदद से यूज़र्स अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके AI चैटबॉट से बात कर सकेंगे और अपनी मनचाही जानकारी हासिल कर सकेंगे। यह फीचर अभी विकास के दौर में है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos