
टेक डेस्क. वॉट्सऐप लगातार अपने फीचर्स अपडेट करता रहता है। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के वॉट्सऐप ने इंस्टेंट वीडियो रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स दोस्तों और परिवार के लोगों को वीडियो रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसे ऐप के वर्जन 2.24.14.5 से डाउनलोड किया जा सकता है।
जानें क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर
वॉट्सऐप पर यूजर्स अपने रिकॉर्ड किए गए वीडियो मैसेजों को एक बातचीत से दूसरे चैट में वीडियो को फिर से बनाए बिना शेयर कर सकते हैं। इसे बीटा वर्जन में देखा जा सकता है। यह एक शॉर्टकट फीचर है, जिसमें यूजर्स किसी चैट में वीडियो मैसेज का जवाब इंस्टैंट वीडियो बना कर दिया जा सकेगा। यानी की यूजर्स शॉर्टकट पर टैप कर तुरंत वीडियो मैसेज का जवाब दे सकते हैं। इससे वीडियो मैसेज का जवाब देना और भी आसान हो जाएगा।
वॉट्सऐप पर आया चैटबॉट Meta AI
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने भारत में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट लॉन्च किया है। इसमें वॉट्सऐप यूजर्स अब Meta AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल-
यह भी पढ़ें…
पार्सल के नाम पर प्रोफेसर से 8 लाख का फ्रॉड, इस तरह के झांसे में न आएं
X की इस सर्विस का भी चार्ज करेंगे एलन मस्क, यूजर्स से वसूलेंगे इतनी मनी
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News