iPhone vs Android: प्राइस-परफॉर्मेंस में कौन नंबर 1, किसे बनाएं च्वाइस? जानें यहां

Published : Aug 20, 2025, 11:25 AM IST
iphone vs android which is better in india

सार

iPhone vs android pros and cons: नया मोबाइल खरीदते समय कन्फ्यूजन है कि iPhone लें या Android? यहाँ जानें दोनों के फायदे और नुकसान, सिक्योरिटी फीचर्स, परफॉर्मेंस, कस्टमाइजेशन और बजट के हिसाब से कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

iPhone vs Android: भारत में सस्ते फोन के साथ अब फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी खूब पसंद किए जाते हैं। यदि आप भी नया मोबाइल खरीदने की चाहत रखते हैं लेकिन कन्फ्यूज हैं कि आईफोन और एंड्रॉयड में कौन बेहतर रहेगा, किसमें फीचर्स ज्यादा होते हैं और कौन ज्यादा सुरक्षा देता है तो आज हम आपको बताएंगे, दोनों के फायदे और नुकसान से जुड़ी हर जानकारी। जिसे जानने के बाद संशय भी दूर हो जाएगा और अच्छा फोन भी खरीद सकेंगे, तो चलिए जानते है इसके बारे में।

आईफोन खरीदने के फायदे

  • Apple दुनियाभर में करोड़ों फोन बेचता है। फास्ट और परफॉर्मेंस के लिए कंपनी खुद ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का निर्माण करती है, जिस वजह से आईफोन एंड्रॉयड के मुकाबले काफी स्मूद चलता है।
  • iPhone की खासियत उनकी बेहतरीन सिक्योरिटी और प्राइवेसी है। यहां पर जल्दी-जल्दी सेफ्टी अपडेट मिलते हैं।
  • एंड्रॉयड फोन के मुकाबले iPhone में सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट ज्यादा होते हैं।
  • पुराना आईफोन बेचने पर रीसेल वैल्यू ज्यादा मिलती है।
  • iPhone में बेहतर एप क्वालिटी और ऑप्टिमाइजेशन देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें- खिल उठेगा बेडरूम ! 5 हजार रुपए के अंदर मिल रहे ये 3 ड्रेसिंग टेबल

आईफोन खरीदने के नुकसान

  • iPhone प्रीमियम फोन है, जिसका प्राइस ज्यादा होता है। ऐसे में इसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता है।
  • आईफोन में कस्माइजेशन यानी थीम विजिट बहुत सीमित होते हैं।
  • आईफोन में SD कार्ड या एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नहीं होता है।
  • फाइल शेयरिंग और एप इंस्टॉलेशन की कई लेयरिंग होती है, जो परेशानी का कारण बनती हैं।
  • आईफोन से जुड़ी एक्सेसरीज जैसे चार्जर, केबल भी बहुत महंगे होते हैं।

ये भी पढ़ें- Crompton Mixer Grinder पर धांसू ऑफर, 3-4 जार वाला सेट पाएं आधी कीमत पर !

एंड्रॉयड फोन खरीदने के फायदे

  • ये हर किसी के बजट में बढ़िया विकल्प है। यहां पर सस्ते से लेकर प्रीमियम रेंज मिलती है।
  • आईफोन के मुकाबले एंड्रॉयड में कस्टमाइजेशन ज्यादा होता है।
  • स्टोरेज के साथ एंड्रॉयड में SD कार्ड, लॉन्ग बैटरी लाइफ और फोल्डेबल डिजाइन मिल जाती है।
  • एंड्रॉयड फोन में यूजर के पास आसानी से फाइल शेयरिंग और सिस्टम कंट्रोल होता है।
  • एंड्रॉयड फोन में AI फीचर्स, एडवांस कैमरा हर रेंज के फोन में देखने को मिलते हैं।
  • पहले एंड्रॉयड में सीमित सिक्योरिटी और फोन अपडेट मिलते थे लेकिन अब Google Pixel और Samsung जैसे ब्रांड 7 साल तक अपडेट देने लगे हैं।
  • Google Account से ब्रेकअप होने के कारण फोन बदलना बहुत आसान है।

एंड्रॉयड फोन खरीदने के नुकसान  

  • हर ब्रांड अलग-अलग तरह के अपडेट देते हैं, जिनमें काफी वक्त लगता है।
  • ओपन सिस्टम होने के कारण मैलवेयर और वायरस का खतरा रहता है।
  • पुराने एंड्रॉयड फोन को बेचने पर रीसेल वैल्यू कम मिलती है।
  • सस्ते फोन में स्लो परफॉर्मेंस और हीटिंग की समस्या आम है।

iPhone और Android में किसे खरीदना बेस्ट है?

अगर प्राइवेस और सिक्योरिटी के साथ परफॉर्मेंस पर फोकस है तो आईफोन चुनना बेहतर रहेगा। इससे इतर कस्टमाइजेशन, न्यू फीचर्स,एक्सपेंडेबल स्टोरेज, सिस्टम कंट्रोल और ओपन एक्सेस के साथ मिड रेंज फोन चाहते हैं तो एंड्रॉयड चुन सकते हैं।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल- 

आईफोन या एंड्राइड में कौन सबसे अच्छा फोन है?

आईफोन और एंड्राइड अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं। ऐसे में परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी अपडेट पर फोकस करने वाले आईफोन चुनना पसंद करते हैं, जबकि कस्टमाइजेशन और सिस्टम कंट्रोल के लिए एंड्राइड बढ़िया विकल्प है।

iOS और Android के बीच क्या अंतर हैं?

iOS एपल का खुद का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर है, जबिक Android में गूगल के ओपन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स