World Wide Web Day 2023 : 34 साल पहले इस आइडिया से हुआ WWW का जन्म, जानें दिलचस्प फैक्ट्स

इस डिजिटल युग में हर कोई WWW से परिचित है। 34 साल पहले वर्ल्ड वाइड वेब का जन्म हुआ। इसी को लेकर हर साल 1 अगस्त को World Wide Web Day मनाया जाता है। इसके बनने की कहानी काफी दिलचस्प है।

टेक डेस्क : हमारी लाइफ में इंटरनेट क्या अहमियत रखता है, इसका जवाब तो आपके पास जरूर होगा लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि हम सबकी जिंदगी बदल देने वाला इंटरनेट जिस प्लैटफॉर्म पर काम करता है वो कब आया और उसे कौन लाया? आज से 34 साल पहले 1989 में आज ही के दिन कंप्यूटर साइंटिस्ट टिम बर्नर्स ली (Tim Berners-Lee) ने पहली बार वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आइडिया दिया था। हालांकि, इसे आने में 1991 तक का समय लगा। तब टिम को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन WWW हर किसी की लाइफ का अहम हिस्सा बन जाएगा और इसका आकार इतना बड़ा हो जाएगा। इसके बाद से ही हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड वाइड वेब डे (World Wide Web Day 2023) मनाया जाता है।

एक आइडिया और बदल गई हमारी दुनिया

Latest Videos

बात 1989 की है, जब 35 साल के टिम बर्नर्स ली यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (CERN) में एक फेलो रिसर्चर थे। उनका काम एक कंप्यूटर सिस्टम की पूरी इंफॉर्मेशन को दूसरे सिस्टम पर भेजना था। इसी काम को करते समय उनके दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों न एक ऐसा तरीका ही निकाल दिया जाए, जिससे सभी इंफॉर्मेशन एक ही जगह मिल जाए।

इस तरह हुआ WWW का जन्म

बस इस आइडिया के दिमाग में आने के बाद टिम ने इस ओर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने इसी सब्जेक्ट पर 'इंफॉरमेशन मैनेजमेंट अ प्रपोजल' नाम का एक रिसर्च पेपर बनाया। फिर उनके इसी सोच से पहले वेब पेज ब्राउजर यानी WWW का जन्म हुआ।

WWW क्या है

वर्ल्ड वाइड वेब जिसे हम WWW भी कहते हैं, उसके अंदर ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानी इंटरनेट पर ब्राउजर से हम कोई भी डेटा एक्सेस करते हैं। कंप्यूटर की भाषा में समझें तो WWW ऑनलाइन कंटेंट या इंटरनेट कंटेंट का एक हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) नेटवर्क है, जिसे हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) के माध्यम से एक्सेस करते हैं।

क्या इंटरनेट और WWW एक ही है

इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब एक ही चीज नहीं है। WWW ऑनलाइन कई पेज का ग्रुप है, जबकि इंटरनेट एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, जिससे दुनियाभर के कंप्यूटर और डिवाइसेस आपस में कनेक्टेड हैं। मतलब इंटरनेट एक प्लेटफॉर्म है और WWW इस प्लेटफॉर्म पर डेटा उपलब्ध कराने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें

फीस के लिए बेचे अखबार, साइंस से गजब का प्यार, अब्दुल कलाम ऐसे बने 'मिसाइल मैन'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna