Twitter फिर हुआ डाउन: 24 घंटे में दूसरी बार X यूजर्स ने दर्ज कराई शिकायत

Published : Sep 19, 2023, 08:14 PM ISTUpdated : Sep 20, 2023, 12:01 AM IST
elon musk and x

सार

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स डाउन हो गया है। 24 घंटे के भीतर यह स्थिति दूसरी बार सामने आई है।

Twitter down again: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स डाउन हो गया है। 24 घंटे के भीतर यह स्थिति दूसरी बार सामने आई है। यूजर्स लगातार कंप्लेन कर रहे हैं। मंगलवार की शाम को 7 बजे यूजर्स ने ट्वीटर डाउन होने की शिकायत करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने बताया कि शाम 7 बजे ट्वीटर ने काम करना बंद कर दिया। उधर, ट्वीटर के डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल तैरने लगे कि क्या ट्वीटर डाउन है या केवल मेरा ही डाउन चल रहा?

सोमवार को भी ट्वीटर हो गया था डाउन

ट्वीटर 24 घंटे में दुबारा डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल सामने आने लगे। सोमवार को भी प्रमुख शहरों न्यूयार्क सिटी, शिकागो, लॉस एंजिल्स सहित तमाम शहरों में ट्वीटर डाउन रहा। मंगलवार शाम को भी यहीं स्थिति अचानक सामने आई।

ट्वीटर का अधिग्रहण करने के बाद टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्वीटर का नाम बदलते हुए एक्स कर दिया था। X से एलन मस्क का नाता काफी पुराना है। उनकी कई कंपनियों के नाम में यह वर्ड देखने को मिल जाता है। जैसे- spaceX, Xai... 24 जुलाई, 2023 को मस्क ने ट्वीटर का नाम और लोगो बदल दिया है। इसके साथ ही X वर्ड से यह उनकी तीसरी कंपनी बन गई है। मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदा है।

PREV

Recommended Stories

₹49,000 सस्ता हुआ iPhone 17, ऑफर देखिए
R-सीरीज का सबसे दमदार फोन, वनप्लस 15R भारत में लॉन्च-जानें कीमत और फीचर्स