WhatsApp पर एक गलती बना देगी कंगाल, इस तरह के मैसेज और ऐसे लोगों से सावधान !

ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर 33 साल के एक शख्स से 43 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी कर दी। वॉट्सऐप पर संपर्क कर पीड़ित से साइबर फ्रॉड किया गया है। पुलिस ने सभी से सावधान रहने की अपील की है।

टेक डेस्क : अगर आप भी वॉट्सऐप चलाते हैं तो किसी भी तरह की लालच से बचकर रहें। क्योंकि एक शख्स की एक गलती ने उसे कंगाल बना दिया है। पूरा मामला नवी मुंबई (Navi Mumbai) का है। जहां जालसाजों ने ऑनलाइन टास्क देकर ज्यादा मुनाफे का लालच दिया और 33 साल के एक शख्स के अकाउंट से 43 लाख की धोखाधड़ी कर दी। सोमवार को पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साइबर जालसाजों ने कोपरखैरणे इलाके में रहने वाले एक शख्स से WhatsApp पर संपर्क किया और उसे ऑनलाइन पार्ट जॉब के जरिए अच्छी कमाई करने का लालच दिया। इसके बाद उन्होंने उसे अपना निशाना बनाया। इसलिए अगर आप भी वॉट्सऐप या किसी सोशल साइट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो सावधानीपूर्वक करें और ऐसी गलती करने की भूल न करें।

वॉट्सऐप पर सावधान रहें

Latest Videos

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि फ्रॉड करने वालों ने सबसे पहले वॉट्सऐप पर उस शख्स से संपर्क किया और उसे बताया कि पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब से वह अच्छे पैसे कमा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इसी लालच में शख्स ने अलग-अलग बैंक खातों में 43.45 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। हालांकि, उसे कभी इसका कोई फायदा नहीं हुआ। जब तक उसे पता चलता कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, तब तक उसका अकाउंट खाली हो चुका था। उसने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस तरह के फ्रॉड से रहें अलर्ट

जानकारी के मुताबिक, आजकल ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है। साइबर फ्रॉड अलग-अलग तरीकों से लोगों को चूना लगा रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स और पुलिस इससे बचने के लिए अलर्ट रहने की अपील कर रही है। ऑनलाइन फ्रॉ़ड के की तरीकों में एक तरीका 'ऑनलाइन काम' का भी है। जिसमें घर बैठे काम देने के बहाने धोखाधड़ी की जा रही है। कई लोगों का विश्वास जीतने के लिए साइबर फ्रॉड करने वाले शुरू-शुरू में उन्हें किसी वीडियो पर लाइक कमेंट कराकर उन्हें छोटे-छोटे भुगतान कर रहे हैं। जब लोग उनके चक्कर में फंस जाते हैं तो उन्हें बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देकर पैसे निवेश करने का लालच दिया जाता है और इस तरह उन्हें ऑनलाइन लूटा जा रहा है। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें

जिस रेडिएशन की वजह से फ्रांस में बैन हुआ आईफोन, उसका लेवल आपके फोन में कितना?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान