Good News: अब एक्स पर सभी यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉलिंग, फोन नंबर की भी जरूरत नहीं

अब तक सामान्य यूजर एकस पर केवल अपने पोस्ट या ट्वीट कर सकते थे। वीडियो शेयर कर सकते थे लेकिन जल्द ही वह एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकेंगे।

Yatish Srivastava | Published : Feb 25, 2024 1:23 PM IST

टेक न्यूज। एक्स यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब तक एक्स पर सामान्य यूजर्स के लिए वीडियो शेयर करने या कोई पोस्ट करने की सुविधा रहती था लेकिन अब जल्द ही वह एक्स के जरिए कॉल भी कर सकेंगे। यूजर्स एक्स पर अपने साथ जुड़े दोस्तों को ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकेंगे। एलोन मस्क ने इस संबंध में ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी है।

सभी यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग
एस्स (पूर्व में ट्विटर) ने अब एंड्रायड और आईओएस (IOS) दोनों प्लेटफॉर्म पर नॉन पेमेंट यूजर्स के लिए भी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की है। हालांकि इससे पहले 2023 में आई फोन यूजर्स प्रयोग करने वाले प्रीमीयम एक्स यूजर्स के लिए ये सुविधा उपलब्ध थी। इसके बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इसे शुरू कर दिया गया था। लेकिन अब एक्स ने अपनी सुविधा का विस्तारल करते हुए इसे सभी एक्स यूजर्स के लिए शुरू करने का ऐलान किया है। ऐसे में एक्स पर अकाउंट रखने वाले यूजर्स अब ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। खास बात ये है कि एक्स पर कॉलिंग के लिए उन्हें फोन नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।  

पढ़ें एलोन मस्क की कंपनी ने पहली बार इंसान के दिमाग में लगाया चिप, जानें क्या है इसका काम

हर  यूजर के लिए सुविधा मेंबरशिप से मतलब नहीं 
जनवरी 2024 में एलोन मस्क ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक्स पर कॉलिंग सुविधा शुरू की है और इसे स्टेप बाए स्टेप ये सुविधा हर अकाउंड होल्डर को दी जा रही है चाहे उसकी कितनी भी मेंबरशिप क्यों न हो। कॉलिंग फेसेलिटी के साथ सुविधा को मेसेजिंग सेक्शन में इंटीग्रेट किया जाता है और एक और स्टेप ऐ़ड कर आपको ये सुविधा दी जाती है कि आप यूजर को कॉल करने परमीशन देना चाहते हैं या इसे प्रतिबंधित रखना चाहते हैं।  

Share this article
click me!