आपके खाते से बच्चे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, बेहद आसान है इस्तेमाल करना

NPCI ने UPI में नया फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत यूजर अपने UPI अकाउंट को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस फीचर का नाम UPI सर्कल डेलिगेट पेमेंट्स है। इसकी मदद से यूजर प्राइमरी अकाउंट होल्डर, सेकेंडरी यूजर्स को ट्रांजेक्शन करने की अनुमति दे सकता है।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 16, 2024 9:40 AM IST / Updated: Aug 16 2024, 09:43 PM IST

टेक डेस्क. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने UPI सर्विस में नया फीचर लॉन्च किया है। यूजर्स अब अपने UPI अकाउंट को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसका फीचर का नाम UPI सर्कल डेलिगेट पेमेंट्स है। इस फीचर के तहत यूजर प्राइमरी अकाउंट होल्डर , सेकेंडरी यूजर्स को ट्रांजेक्शन करने की अनुमति दे सकता है। आइए जानते हैं इस खास फीचर के बारे में...

बेहद खास है UPI का ये फीचर

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPI सर्कल डेलिगेट फीचर की मदद से आपके परिवार के किसी सदस्य के लिए सेकेंडरी यूजर आपके UPI के इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। इसकी लिमिट महज 15 हजार रुपए मंथली होगी। इसमें एक खाते से दो लोग ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

जानेंं कैसे काम करता है ये फीचर

UPI की इस सर्विस में प्राइमरी यानी जिसके खाते से ट्रांजैक्शन होगा उसे मैंडेट बनाना होगा। वहीं, दूसरा सेकेंडरी यूजर होगा। प्राइमरी यूजर के पास ये ऑप्शन होगा कि वह सेकेंडरी यूजर को पूरी तरह या आंशिक ट्रांजैक्शन कर सके। अगर पूरा अधिकार दिया जाए, तो सेकेंडरी यूजर को तय रकम का सीधे पेमेंट का अधिकार होगा। आंशिक अधिकार की स्थिति में सेकेंडरी यूजर को हर ट्रांजैक्शन के लिए रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

ये सर्विस में फ्रॉड के चांस बिल्कुल कम

NPCI मुताबिक, इसमें सुरक्षा के लिए मजबूत सिस्टम तैयार किया गया है। इसमें सिर्फ अकाउंट होल्डर ही लेनदेन को वेरीफाई कर सकता है। इसमें ट्रांजैक्शन के लिए लिमिट तय होती है। प्राइमरी अकाउंट होल्डर को हर लेनदेन के लिए रियल टाइम में संदिग्ध एक्टिविटी को पहचानने का और रिपोर्ट करने का वक्त मिलता है।

यह भी पढ़ें…

सेना की ताकत बढ़ाएगा Kamikaze Drone, जद में पाकिस्तान, जानें खासियत

जियो vs एयरटेल vs BSNL: किसका सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, यहां देखें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता