अब Youtube से पैसे कमाना होगा आसान ! कम सब्सक्राइबर वाले यूजर्स के लिए धांसू प्लान

Published : Jun 25, 2024, 01:45 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 02:14 PM IST
YouTube Hype Feature

सार

YouTube ने 24 जून को 50 हजार से कम सब्सक्राइबर वाले क्रिएटर्स के लिए हाइप नाम के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसमें दर्शकों को हाइप का ऑप्शन दिया जाएगा। वीडियो पर जितनी हाइप मिलेगी उसकी रैंकिंग उतनी ही बढ़ती जाएगी। 

टेक डेस्क. ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Youtube छोटे कंटेंट क्रिएटर्स की मदद के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को कम्युनिटी सपोर्ट दिया जाएगा।  इस फीचर का नाम हाइप है। इसके अलावा स्लीप टाइमर भी पेश किया जा सकता है। यह फीचर सिर्फ कुछ ही देशों में रोल आउट किया जा रहा है। कंपनी ने इसका ऐलान सोमवार यानी 24 जून को किया।

जानें यूट्यूब हाइप फीचर के बारे में

यूट्यूब हाइप फीचर के यूट्यूब के सपोर्ट पेज पर एक कम्युनिटी स्पेशलिस्ट ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, ब्राजील, तुर्की और ताइवान के दर्शक वीडियो को लाइक करने के साथ-साथ हाइप कर सकते हैं। इससे बीते सात दिनों में अपलोड किए हुए वीडियो के बीच उसकी रैंकिंग बढ़ जाएगी। कंपनी ने कहा कि जिस वीडियो पर जितना हाइप होगा, उसकी रैंकिंग उतनी ही बेहतर होगी।

हाइप फीचर के लिए ये क्रिएटर्स होंगे एलिजिबल

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के हाइप फीचर का फायदा वे ही क्रिएटर्स फायदा उठा सकते है, जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 50 हजार से कम है। लेकिन क्रिएटर्स के सारे वीडियो यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करना होगा। आपको बता दें कि यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग लेवल पर है। जल्द ही इस फीचर को दुनिया भर में रोल आउट किया जाएगा।

यूजर्स फिलहाल ऐसे कर सकते है मदद

भारत में अब तक हाइप फीचर एक्टिवेट नहीं हुआ है। ऐसे में भारतीय दर्शक अपने पसंदीदा क्रिएटर के वीडियो को लाइक और शेयर कर उनकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा सुपर चैट और सुपर स्टिकर जैसे ऑप्शन है, जिससे क्रिएटर की मदद हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

Airtel दे रहा सबसे सस्ता डेटा प्लान, मात्र 9 रुपए में करें Unlimited एंजॉय

Alrte ! माइक्रोसॉफ्ट एज में मिले कई Bugs, सिस्टम के हैक होने का खतरा, जानें कैसे बचे

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स