YouTube से कमाई करने वालों के लिए बुरी खबर, 15 जुलाई के बाद बदल जाएगा कॉन्टेन्ट का नियम

Published : Jul 09, 2025, 02:57 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

सार

यूट्यूब ने कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा झटका दिया है। 15 जुलाई के बाद यूट्यूब से कमाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। अब सिर्फ़ दिमाग लगाने पर ही पैसा मिलेगा।

YouTubes New Rules Update: यूट्यूब (YouTube) से पैसा कमाना आसान समझने वालों के लिए यूट्यूब ने एक चौंकाने वाली खबर दी है। अपने मोनेटाइजेशन नियमों में यूट्यूब बड़ा बदलाव कर रहा है। ये नए नियम 15 जुलाई से लागू होंगे। आजकल यूट्यूब चैनलों की संख्या बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। लोग AI का इस्तेमाल करके, बिना मेहनत के आसानी से वीडियो बना रहे हैं। कई लोग दूसरों के वीडियो में थोड़ा-बहुत बदलाव करके डाल देते हैं। पुराने वीडियो बार-बार अपलोड करके व्यूज बटोरने वालों की भी कमी नहीं है। अब यूट्यूब इन सब पर लगाम लगाने जा रहा है।

यूट्यूब के नए नियम क्या हैं? : 15 जुलाई, 2025 से, बार-बार एक ही वीडियो अपलोड करने या किसी दूसरे के वीडियो की नक़ल करके पोस्ट करने वालों को यूट्यूब पैसे कमाने का मौका नहीं देगा। यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपलोड होने वाले वीडियो की क्वालिटी सुधारने के लिए यूट्यूब ने ये फैसला लिया है। इस तरह यूट्यूब अपने नियमों को सख्त बना रहा है। असली कंटेंट क्रिएटर्स को बचाना और प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने वाले चैनलों की संख्या कम करना इसका मुख्य मकसद है।

Youtube पर अब किस तरह के वीडियो से नहीं मिलेगा पैसा

• अब नएपन पर ज़ोर होगा। किसी और के कंटेंट को लेकर उसमें थोड़ा बदलाव करके पोस्ट करने की इजाज़त नहीं होगी। वीडियो नया बनाना होगा। दूसरे वीडियो को भी पूरी तरह बदलकर ही पोस्ट करना होगा।

• बार-बार एक जैसे वीडियो डालने पर रोक लगाई जाएगी। पैसे कमाने के लिए आप एक ही वीडियो को बार-बार नहीं डाल सकते।

• टेम्पलेट वाले वीडियो, रोबोट जैसी आवाज़ वाले वीडियो की इजाज़त नहीं होगी।

• सिर्फ़ पैसे कमाने के लिए बिना जानकारी या मनोरंजन वाले वीडियो की इजाज़त नहीं होगी।

• चाहे वीडियो पढ़ाई से जुड़ा हो या मनोरंजन से, उसमें कुछ नयापन ज़रूर होना चाहिए।

यूट्यूब ने अपने नियमों में कहीं भी AI का नाम नहीं लिया है। लेकिन माना जा रहा है कि AI से बने, बिना मानवीय स्पर्श वाले, ऑटो-जेनरेट आवाज़ वाले वीडियो भी इन सख्त नियमों के दायरे में आ सकते हैं।

15 जुलाई से, यूट्यूब नए कंटेंट को ज़्यादा महत्व देगा। नई जानकारी या कुछ सीखने लायक वीडियो, नए, क्रिएटिव और दर्शकों को जोड़े रखने वाले मनोरंजक वीडियो ही मान्य होंगे। आपका कंटेंट अगर अनोखा और काम का होगा, तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे।

क्या कहता है यूट्यूब का पुराना नियम : यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए पिछले 12 महीनों में 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे व्यूज का समय पूरा करना होता था। पिछले 90 दिनों में शॉर्ट्स वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिलने ज़रूरी थे। ये पूरा करने पर चैनल को पैसे कमाने की मंज़ूरी मिल जाती थी। पहले कॉपी-पेस्ट चलता था। AI का इस्तेमाल किया जा सकता था। पुराने वीडियो बार-बार पोस्ट किए जा सकते थे। इस बदलाव से हज़ारों कंटेंट क्रिएटर्स की कमाई पर असर पड़ेगा। लेकिन दर्शकों के लिए ये राहत की बात होगी।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स