नए साल पर Telegram यूजर के लिए खुशखबरी ! लॉन्च हुए ये 3 नए फीचर आपको कहीं और नहीं मिलेंगे

Telegram यूजर्स अब इमोजी के जरिए मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। यह फीचर पहले से ही iMessage, Facebook Messenger और Instagram पर उपलब्ध है लेकिन अब टेलीग्राम को भी मिल जाएगा।

टेक डेस्क. मैसेजिंग ऐप Telegram ने 2021 के आखिरी दिन दिलचस्प सुविधाओं का एक सेट शुरू किया है। टेलीग्राम को टेक्स्ट के कुछ हिस्सों को छिपाने के लिए एक दिलचस्प फीचर के साथ एक iMessage जैसी रिएक्शन सुविधा नहीं मिली है। इस फीचर को Spoiler नाम दिया गया है। एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता जो मैसेजिंग ऐप को मिली है, वह है मैसेज ट्रांसलेशन फीचर, जो स्पष्ट रूप से मैसेजिंग ऐप में पहली बार आया है। WhatsApp, Signal सहित किसी अन्य मैसेजिंग ऐप में मैसेज ट्रांसलेशन फीचर नहीं है।

Message Reaction Features

Latest Videos

Telegram यूजर्स अब इमोजी के जरिए मैसेज पर रिएक्ट कर सकेंगे। यह फीचर पहले से ही iMessage, Facebook Messenger और Instagram पर उपलब्ध है लेकिन अब टेलीग्राम को भी मिल जाएगा। "टेलीग्राम एनिमेटेड और इंटरेक्टिव इमोजी जोड़ने वाला पहला मैसेजिंग ऐप था, जो यूजर को चैट में खुद को व्यक्त करने के लिए अलग तरीके प्रदान करता था। आज इनमें से कुछ इमोजी बिना कोई Message भेजे भावनाओं और बात को को साझा करने के लिए रिएक्शन के रूप में उपलब्ध हो जाते है। Emoji का इस्तेमाल करके किसी मैसेज पर रियेक्ट करने के लिए अन्य इमोजी भेजने के लिए मैसेज पर एक बार टैप करें और उन इमोजी की लिस्ट में से चुनें जिन्हें आप भेजना चाहते हैं। रिएक्शन फीचर का इस्तेमाल प्राइवेट चैट, ग्रुप और चैनलों में किया जा सकता है। ग्रुप एडमिन यह तय करते करेंगे कि रिएक्शन फीचर्स को चालू करना है या नहीं।

Spoiler Features

स्पॉयलर फीचर का इस्तेमाल करते हुए, यूजर टाइप करते समय अपने टेक्स्ट के किसी भी हिस्से का चयन कर सकते हैं और नया 'Spoiler' फॉर्मेटिंग चुन सकते हैं। जब आप स्पॉयलर विकल्प का चयन करते हैं, तो मैसेज के चयनित भाग को चैट में, साथ ही चैट लिस्ट और सूचनाओं में छिपा सकते हैं।

Message Translate Features

मैसेज ट्रांसलेशन अब तक की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है जिसे मैसेजिंग ऐप पर रोल आउट किया गया है। Telegram इसे प्राप्त करने वाला पहला ऐप है। अब यूजर किसी भी ममैसेज का दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। आप सेटिंग>लैंग्वेज में Translate फीचर को एक्टिव कर सकते हैं। फिर मैसेज का चयन करते समय मेनू में एक नया ट्रांसलेट बटन जोड़ा जाता है। अनुवाद उन सभी Android प्लेटफार्म पर उपलब्ध है जो Telegram को सपोर्ट करते हैं लेकिन Apple यूजर को इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए  iOS 15+ की आवश्यकता होगी। 

ये भी पढ़ें- 

Jio ने बंद किया सबसे सस्ता और किफायती Prepaid Plan, महज 1 रुपए में मिलता था इतना डेटा

Jio का नए साल पर तोहफा! इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ा कर की गई एक साल, रिचार्ज करने पर बचेंगे 239 रुपए

Xiaomi का पकड़ाया अबतक सबसे बड़ा झूठ, फर्जी विज्ञापन के चक्कर में लगा भारी जुर्माना

Apple यूजर के लिए बड़ी खबर! आने वाले इस iPhone में नहीं मिलेगा Sim Card स्लॉट, पढ़े पूरी खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh