टीवी की घूमती स्क्रीन घर को बना देगी थिएटर, सिनेमाघर में भी नहीं मिलेगा ऐसा साउंड, अभी करें बुक

इस टीवी में कंपनी की अपनी रोलिंग और कर्ल्ड स्क्रीन टेक्नॉलजी और फुल-कल लेज़र टेक्नालॉजी मौजूद है। यह टीवी 4K अल्ट्रा-हाई HDR रेजॉलूशन सपॉर्ट करता है। डिस्प्ले 350 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हारमोन कार्डन गोल्डन ईयर टीम द्वारा ट्यून किया गया है। थिएटर-ग्रेड ऑडियो, डॉल्बी साउंड इफेक्ट डीटीएस डुअल डिकोडिंग इस टीवी  में इनबिल्ट किए गए हैं। 

टेक डेस्क । चीन की टीवी निर्माता कंपनी Hisense ने अजब-गजब कारनामा किया  है। इस कंपनी ने दुनिया के पहले रोलेबल स्क्रीन लेजर टीवी के निर्माण का ऐलान किया है। Hisense ने ग्लेबल लेज़र डिस्प्ले टेक्नॉलजी ऐंड इंडस्ट्री डिवेलपमेंट फोरम में इस टीवी की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। Hisense ग्रुप होल्डिंग कंपनी के प्रेसिडेंट यू ज़िटाओ ने कहा: "लेजर डिस्प्ले वास्तव में स्पेस सॉल्यूशन का एक सेट है। Hisense का दुनिया का पहला रोलेबल स्क्रीन लेज़र टीवी की शुरुआत है."

Hisense Laser TV के स्पेसिफिकेशन्स
नए हाईसेंस लेज़र टीवी में 77 इंच बड़ी रोलेबल डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस टीवी में कंपनी की अपनी रोलिंग और कर्ल्ड स्क्रीन टेक्नॉलजी और फुल-कल लेज़र टेक्नालॉजी मौजूद है। यह टीवी 4K अल्ट्रा-हाई HDR रेजॉलूशन सपॉर्ट करता है। डिस्प्ले 350 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हारमोन कार्डन गोल्डन ईयर टीम द्वारा ट्यून किया गया है। थिएटर-ग्रेड ऑडियो, डॉल्बी साउंड इफेक्ट डीटीएस डुअल डिकोडिंग इस टीवी  में इनबिल्ट किए गए हैं। 

Latest Videos

अद्भुत है टीवी का डिजाइन 
इस टीवी की स्क्रीन के किनारे पर आपको वर्चुअली कोई बेज़ल दिखाई नहीं देगा। हालांकि टीवी के ऊपर व निचले किनारे पर बेज़ल मौजूद हैं। अब तक, Hisense ने इस कर्लिंग स्क्रीन लेज़र टीवी से रिलेट 70 प्लस पेटेंट के लिए अप्लाई किया है।

सिनेमा घर बन जाएगा लिविंग रूम
इस टीवी में Transvision विजुअल इंजन और Harmon Kardon स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टीवी से घर में थिएटर जैसा अहसास होगा। इसकी ऑडियो क्वालिटी जबरदस्त होगी।  कंपनी का कहना है कि जब स्क्रीन रोल आउट होती है तो ग्राहकों को थिएटर जैसा अनुभव होता है। जब स्क्रीन रोल डाउन होती है तो यह ओपेरा हाउस जैसा महसूस कराती है। 

बस एक युआन में करें बुक
Hisense Rollable Screen Laser TV JD.com पर ये घूमती स्क्रीन वाल टीवी बुक किया जा सकता है। कंपनी ने ऐलान करते समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि इस टीवी को मात्र 1 युआन (चीनी रुपया) देकर  बुक किया जा सकता है।  इस साल के अंत तक ये टीवी बाजार में आ जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता