ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे लग्ज़री स्मार्टफोन, क़ीमत सुन आंखे फट जाएंगी

अगर आपसे ये बोला जाये कि दुनिया में कुछ ऐसे महंगे और कीमती फ़ोन हैं जिनकी कीमत करोड़ो रुपए है तो क्या आप इस बात पे आंख बंद करके भरोसा करेंगे। आइये जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन कीमत है करोड़ो रूपए  में 

 टेक डेस्क. महंगे मोबाइल फ़ोन को रखना और उसे इस्तेमाल करना कौन नहीं चाहता है। अगर आपसे पूछा जाये कि आपके लिये सबसे महंगा स्मार्टफोन कौन सा है तो शायद आपके दिमाग मे i-Phone का ख्याल आयेगा। अगर आपसे ये बोला जाये कि दुनिया में कुछ ऐसे महंगे और कीमती फ़ोन हैं जिनकी कीमत करोड़ो रुपए है तो क्या आप इस बात पे आंख बंद करके भरोसा करेंगे। आपको बता दें कि Samsung कंपनी का भी सबसे महंगा स्मार्टफोन 2 लाख से कम रुपए का आता है। आइए आप को बताते हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन के बारे में और उनकी क्या खासियत क्या है इसके बारे में

1. Vertu Signature Cobra

Latest Videos

इस स्मार्टफोन को फ्रेंच ज्वेलरी मेकर ने बनाया है। इसमें 16 मिलियन कलर का इस्तेमाल किया गया है। नीचे के साइड एक डायमंड इस्तेमाल किया गया है। कोबरा डिजाइन को फ़ोन के चारो तरफ लगाया गया है। इस फ़ोन को तीन अलग-अलग वर्जन में लॉन्च किया गया था। फ़ोन की क़ीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए रखी गई है।

 2. Black Diamond VIPN स्मार्टफोन

इस लग्ज़री फ़ोन को जब आप सामने से देखेंगे तो ये आपको एक साधारण स्मार्टफोन के जैसे दिखाई देगा। लेकिन आपको भरोसा नहीं होगा कि इस फ़ोन की कीमत 2 करोड़ 23 लाख रुपए है। इसमें 2 डायमंड का इस्तेमाल किया गया है पहला फ़ोन के पीछे और दूसरा फ़ोन की डिस्प्ले के पास।

3. Vertu Signature Diamond 

इस फ़ोन की कीमत करीब 65 लाख रुपए रखी गई है। इस फ़ोन की खास बात ये है कि इसे मशीन से डिजाइन नहीं किया गया है। ये हाथ से बनाई गई है। इस फ़ोन में 200 छोटे-छोटे डायमंड और ऊपरी लेयर प्लेटिनिम से बनाई गई है।

 iPhone Princess Plus

इस फ़ोन को बनाने में 18 कैरेट सफेद सोने का इस्तेमाल किया गया है। गोल्ड के साथ-साथ इस फ़ोन में 318 डायमंड को पूरे बॉडी पर लगाया गया है। इस लग्जरी फोन की क़ीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए है।

5. Diamond Crypto Smartphone

इस मोबाइल फ़ोन को लग्जरी डिजाइन करने वाले पीटर ने बनाया है। इस फ़ोन में पूरी सिक्योरिटी दी गई है। इसे कोई चुरा नहीं सकता है। इस फ़ोन में 50 हीरे के मोती और 10 ब्लू हीरे के मोती को जड़ा गया है। फ़ोन के कुछ हिस्से को रोज गोल्ड से बनाया गया है। इस फ़ोन की क़ीमत करीब 9 करोड़ 65 लाख रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें.

ख़ुशख़बरी! इंडिया में जल्द लॉन्च होगा BGMI का Lite वर्जन बजट स्मार्टफोन को करेगा सपोर्ट

अगर आपको किसी ने किया है WhatsApp पर ब्लॉक, फिर भी भेज पाएंगे मैसेज, अपनाएं ये धांसू तरीका

धमाका ऑफर ! Airtel के इस प्लान में मिलेगा एक्स्ट्रा 500 MB डेटा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा