Twitter पर आ गया कमाल का फीचर, अब बोलकर कर पाएंगे Tweet, इन स्टेप को करें फॉलो

आपको बता दें कि यूजर को पता होना चाहिए कि ट्विटर वॉयस ट्वीट्स ( Twitter Voice Message Tweet) को ऑडियो अटैचमेंट वाले ट्वीट के रूप में प्रकाशित किया जाएगा जिसे लोग चला सकते हैं।

टेक डेस्क.  ट्विटर (Twitter) हालहिं में अपने प्लेटफॉर्म पर आईओएस यूजर के लिए वॉइस मैसेज ट्वीट फीचर ( Twitter Voice Message Tweet) रोलऑउट कर रहा है। इस फीचर की मदद से आप वॉइस में ट्वीट कर पाएंगे। आपको बता दें कि यूजर को पता होना चाहिए कि ट्विटर वॉयस ट्वीट्स को ऑडियो अटैचमेंट वाले ट्वीट के रूप में प्रकाशित किया जाएगा जिसे लोग चला सकते हैं। आपकी वर्तमान प्रोफ़ाइल फ़ोटो आपके ऑडियो अटैचमेंट पर एक फ़ोटो के रूप में जोड़ी जाएगी और यदि आप अपना प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपडेट करते हैं तो यह रीफ़्रेश नहीं होगी। इसके अलावा, ट्विटर के अनुसार, आईओएस पर, जब आप प्ले पर टैप करते हैं, तो यह आपकी स्क्रीन के नीचे एक ऑडियो डॉक में ऑटोमैटिक रूप से छोटा हो जाएगा ताकि आप ट्विटर पर स्क्रॉल करते हुए और ऐप छोड़ते समय सुनना जारी रख सकें। हालांकि ये फीचर अभी आईओएस यूजर के लिए रोलऑउट किया गया है।

ट्विटर वॉयस ट्वीट कैसे रिकॉर्ड करें:

Latest Videos

  स्टेप 1. अपने आईओएस डिवाइस पर ट्विटर खोलें और Write Tweet आइकन टैप करें।

  स्टेप 2. इसके बाद आपको वॉयस आइकन पर टैप करना होगा।

  स्टेप  3. फिर अपना मैसेज रिकॉर्ड करना शुरू करने के लिए लाल रिकॉर्ड बटन पर टैप करें, और उसके बाद आपको रोकने के लिए Done पर टैप करना होगा।

  स्टेप  4. आपके पास ट्वीट टेक्स्ट जोड़ने और/या एक से अधिक ट्वीट्स के साथ एक थ्रेड प्रारंभ करने का विकल्प मिलेगा।

  स्टेप  5. व्यक्तिगत वॉयस ट्वीट के लिए 2 मिनट 20 सेकंड तक रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

  स्टेप  6. जब आप कर लें और तैयार हों, तो अपनी रिकॉर्डिंग भेजने के लिए ट्वीट करें पर टैप करें।

ट्विटर वॉयस ट्वीट कैसे चलाएं:

स्टेप 1. आपको वॉयस ट्वीट पर नेविगेट करना होगा।

स्टेप 2. प्लेबैक शुरू करने और रोकने के लिए वॉयस ट्वीट थंबनेल पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें.

Vivo ला रहा गजब का धांसू फोन, अपने मुताबिक स्क्रीन बड़ा और छोटा कर पाएंगे आप

अगले साल फरवरी में लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, एक साथ चार फोन होंगे लॉन्च

iPhone 12 Pro पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का बंपर छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice