अपने ट्वीट में मस्क ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, '2020 के राष्ट्रपति चुनावों में मैंने ट्रम्प की जगह जो बाइडन को वोट दिया था। मैं राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा और बाइडन का समर्थक था।'
टेक न्यूज. Elon Musk Reaction on Donald Trump not tweeting: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर (Twitter) का बॉस बने हुए लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। ऐसे में आए दिन ट्विटर यूजर्स उनसे कई तरह के सवाल करते हैं और मस्क जितना हो सके इन सवालों का जवाब देने की कोशिश भी करते हैं। यहां तक कि उनकी टाइमलाइन जिसे करीबन 118 मिलियन से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं वह अक्सर आलोचकों के जवाब और मीम्स से भरी रहती है। हाल ही में 51 वर्षीय इस टेक अरबपति ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के ट्विटर अकाउंट को बहाल करने का एक अभूतपूर्व निर्णय लिया, जिसे 2021 यूएस कैपिटल हिल दंगों (Capitol Hill Riots) के बाद बैन कर दिया गया था। अब जब 22 महीने बाद अपना अकाउंट बहाल होने के छह दिनों बाद भी ट्रम्प ने कोई ट्वीट (Tweet) नहीं किया है तो लोगों ने मस्क से इस बारे में सवाल करना शुरू कर दिया है जिसका उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।
वामपंथी इसे हैंडल नहीं कर सकते
हाल ही में लेखक टिम यंग ने ट्विटर पर एलन मस्क को टैग करते लिखा, 'एलन मस्क द्वारा ट्रम्प को ट्विटर पर वापस लाए करीबन एक सप्ताह हो चुका है पर उन्होंने अभी तक एक भी ट्वीट नहीं किया है। वामपंथी (Left) इसे संभाल नहीं सकते। मस्क ने टिम के इसी ट्वीट पर अपना जवाब देते हुए अपने मन की बात कही है।
हमने आधे अमेरिका का विश्वास गंवा दिया था
मस्क ने लिखा, 'ट्रम्प के ट्वीट न करने से मुझे कोई परेशानी नहीं है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नियमों के उल्लंघन के बावजूद ट्विटर ने एक बड़ी गलती को सुधार लिया है। ट्विटर ने उस वक्त एक मौजूदा राष्ट्रपति का अकाउंट बैन करके आधे अमेरिका का विश्वास गंवा दिया था।'
मस्क ने बताया उन्होंने बाइडन को दिया था वोट
हालांकि मस्क सिर्फ यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने ट्वीट में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को लेकर भी अपनी राय रखी। मस्क ने कहा, '2020 के राष्ट्रपति चुनावों में मैंने ट्रम्प की जगह जो बाइडन को वोट दिया था। मैं राष्ट्रपति पद के लिए ओबामा और बाइडन का समर्थक था। इसलिए ट्रम्प के बजाय मैंने बाइडन को वोट दिया।'
ट्रम्प को मिला था 51.8 फीसदी लोगों का समर्थन
बता दें कि कंपनी के नए CEO एलन मस्क ने बीते 20 नवंबर को ट्रम्प का अकाउंट रिस्टोर करने का फैसला लिया था। हालांकि यह फैसला उनका खुद का नहीं था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन पोल के जरिए जनता से राय मांगी थी। इस पोल में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया था। इसमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रम्प का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया था जबकि 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने की बात कही थी।
और पढ़ें...
Hemgenix: 28 करोड़ रुपए में मिलती है सिर्फ एक डोज, यह है दुनिया की सबसे महंगी दवा
2 दिसंबर को रीलॉन्च हो सकता है Twitter Blue, एक नहीं बल्कि तीन रंगों में दिखेंगे टिक मार्क